Thursday, January 23, 2025
Samastipur

समस्तीपुर पुलिस ने चोरी,लूट एवं छिनतयी में लूटे गये 31 बाईक बरामद कर उनके मालिको को सौपा

समस्तीपुर पुलिस की कार्रवाई:- नागरिकों के चोरी/लूट एवं छिनतयी में लूटे गये वाहनों मोटरसाईकिल, चार पहिया वाहन करीब 30 लाख रूपये मूल्य की कुल-31 मोटरसाईकिल बरामद किया।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार समस्तीपुर जिला अन्तर्गत आम नागरिकों के चोरी/लुट एवं छिनतयी में लूटे/छिने गये वाहनों मोटरसाईकिल, चार पहिया वाहन की आसूचना संकलन के आधार पर बरामदगी / जप्ती हेतु युवा एवं कुशल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी 05 विशेष टीम (मोटरसाईकिल रिकवरी टीम) का गठन किया गया। विशेष टीम (मोटरसाईकिल, चार पहिया वाहन रिकवरी टीम) के द्वारा आसूचना संकलन के आधार पर संबंधित कार्रवाई करते हुए 8वीं बार पर्याप्त मात्रा में करीब 30 लाख मूल्य की कुल 31 मोटरसाईकिल बरामद किया गया है। बरामद मोटरसाईकिल, मोटरसाईकिल धारक को पुलिस मुख्यालय मे सभी को दिया गया।

बरामदगी:-
मोटरसाईकिल रिकवरी टीम-01:-
14 मोटरसाईकिल जिसमे नगर थाना- 02,मुफ्फसिल- 03,कर्पूरीग्राम- 02,मथुरापुर- 01,वारिसनगर- 04,खानपुर- 01,मुसरीघरारी – 01,06 मोटरसाईकिल,वैनी ओ०पी०-०२,ताजपुर- 02,बंगरा- 02,मोटरसाईकिल रिकवरी टीम-03:-02 मोटरसाईकिल,मोटरसाईकिल रिकवरी टीम-02-
दलसिंहसराय-02,विद्यापति-घटहो ओ.पी,उजियारपुर- 00
05 मोटरसाईकिल:रोसड़ा- 00,बिथान- 00,सिंघिया- 01,शिवाजी नगर 01,हथौड़ी- 01,हसनपुर- 01,लरझाघाट- 00,अंगारघाट- 01,विभूतिपुर-04 मोटरसाईकिल,पटोरी- 01,हलई- 01,मो० नगर- 01,मोहनपुर- 01 बाईक बरामद किया गया।वर्ष 2023 में माह जनवरी से अब तक नागरिकों की चोरी / लूट एवं छिनतयी में लूटे/छिने गए करीब 03 करोड़ मूल्य की कुल 382 मोटरसाईकिल बरामद किया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!