Thursday, January 23, 2025
Samastipur

Samastipur:रोसड़ा के उपसभापति के पति हत्याकांड मे पुलिस ने 25,000 का ईनामी शूटर को ऐसे किया गिरफ्तार,बस से…

Samastipur; समस्तीपुर एस.टी.एफ. एवं जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में समस्तीपुर जिला अन्तर्गत बीते 07.09.2023 को रोसडा थाना क्षेत्र में हुये रोसड़ा नगर परिषद के उपसभापति पति अरूण महतो हत्याकांड मे एक और शूटर मो.अबरार को मुसरीघरारी बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया है। उसपर 25,000/-रूपया का ईनाम था एंव जिला के टॉप-10 अपराधकर्मियों में शामिल था ।गिरफ्तार मुख्य शूटर मो० अबरार वैशाली एवं मुजफ्फरपुर जिला के कई लूट कांड में था शामिल।

इसे लेकर रोसड़ा मे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रोसड़ा डीएसपी ने बताया कि दिनांक-07.09.2023 को रोसड़ा थाना क्षेत्र में हुये रोसड़ा नगर परिषद के उपसभापति पति अरूण महतो की हत्या अपराधकर्मियों ने कर दी थी। इस संदर्भ में रोसड़ा थाना द्वारा रोसड़ा थाना कांड सं0-503/23, दिनांक-09.09.2023, धारा-302/120 (बी)/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया था।

उक्त हत्याकांड को लेकर पुलिस अधीक्षक, समस्तीपुर के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रोसड़ा के नेतृत्व में एस०आई०टी० टीम का गठन किया गया था। एस०आई०टी० के द्वारा पूर्व में घटना में शामिल तीन अपराधकर्मियों क्रमशः 01. राजा झा उर्फ साकेत कुमार 02. राजेश कुमार मंडल उर्फ खन्ना एवं 03. विक्की कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। साथ ही इस बहुचर्चित हत्याकांड में अन्य फरार संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही थी।

25,000/-रूपये का इनाम भी घोषित किया गया था।

हत्याकांड में शामिल वैशाली जिला के शूटर मो० अबरार वारसी को जिला के टॉप-10 अपराधकर्मियों की सूची में शामिल किया गया था तथा जिला पुलिस के द्वारा इसके उपर 25,000/-रूपये का इनाम भी घोषित किया गया था।

शूटर मो० अबरार वारसी की गिरफ्तारी हेतु जिला पुलिस एवं एस०टी०एफ० की टीम लगातार छापेमारी कर रही थी इसी बीच गुप्त सूचना मिली की शूटर अबरार वारसी अपने अपराधी साथी सुभाष झा से मिलने के लिये आने वाला है। इस सूचना पर जिला पुलिस एवं एस०टी०एफ० की संयुक्त टीम के द्वारा मुसरीघरारी बस स्टैण्ड के पास से शूटर मो० अबरार वारसी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार मो० अबरार वारसी ने पूछ-ताछ के दौरान उपरोक्त घटना में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया है। घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।

अपराधिक इतिहास :-

# रोसरा थाना कांड संख्या 503/23, दिनांक 09.09.2023, धारा 302/120(बी)/34 आईपीसी एवं 27 आर्म्स एक्ट.

#मुसहरी थाना (मुजफ्फरपुर) कांड संख्या 113/21, दिनांक 04.07.2021, धारा 399/402/34 आईपीसी 25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट 20/22 एनडीपीएस एक्ट

#मुशहरी थाना (मुजफ्फरपुर) कांड संख्या 114/21, दिनांक 04.07.2021, धारा 412/34 आईपीसी
#भगवान थाना (वैशाली) कांड सं0-126/21. दिनांक-11.06.2021, धारा-392 भा०द०वि० एवं परिवर्तित धारा-395 भा०द०वि०।

उसके पास से 02 मोबाइल, एक होंडा साईन मोटरसाईकिल मिला है।छापेमारी दल में शामिल सदस्य मे पु०अ०नि० शशिभूषण प्रसाद, रोसड़ा थाना एंव जिला एवं एस०टी०एफ० की संयुक्त टीम शामिल थी ।

error: Content is protected !!