Saturday, January 25, 2025
Samastipur

समस्तीपुर पुलिस ने कुख्यात अपराधी सोनू निगम सहित 3 अपराधी को 2 लोडेड देशी कट्टा के साथ किया गिरफ्तार

समस्तीपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी जिले के चकमेहसी थाने की पुलिस द्वारा अपराध की योजना बना रहे कुख्यात अपराधी पंकज कुमार उर्फ सोनू निगम को उसके अन्य 03 साथियों के साथ गिरफ्तार करते हुएएक बड़ी अपराध की योजना को विफल किया है इसे लेकर सदर डीएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दिनांक-28.12.2023 को पु०अ०नि० राजीव कुमार विशेष छापेमारी हेतु बल के साथ थाना से प्रस्थान किये थे। इसी कम में गुप्त सूचना मिली की 05-06 अपराधकर्मी ग्राम सैदपुर पुल के नीचे केवल बाबा मंदिर के सामने मोटरसाईकिल लगाकर बैठे हुये है एवं किसी बढ़ी को अंजाम देने की योजना बना रहे है।(Samastipur News)

 

 

सूचना पर पुलिस द्वारा छापेमारी करते हुये 04 अपराधकर्मीयों को पकड़ा गया एवं 02 अपराधकर्मी भागने में सफल रहे। पकड़ाये अपराधकर्मियों से नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम पंकज कुमार राय उर्फ सोनू निगम उम्र 28 वर्ष, पिता-खगेश्वर राय, ग्राम-विष्णुपुर थाना पूसा जिला समस्तीपुर,राजन कुमार उम्र 20 वर्ष, पित्ता-स्व० नथुनी महतो सा०-गन्नीपुर भानपुर थाना बलिगॉव, जिला-वैशाली,गोलू कुमार उम्र 19 वर्ष, पिता-केदार राय, ग्राम-मालीनगर सिमरी, थाना-चकमेहसी, जिला-समस्तीपुर, सूरज कुमार उम्र 19 वर्ष, पिता-प्रेमलाल राय सा०-मालीनगर, थाना-चकमेहसी जिला समस्तीपुर बताया।

 

 

पकड़ाये अपराधकर्मियों का तलाशी नियमों को पालन करते हुये तलाशी लिया गया तो तलाशी के कम में अपराधकर्मी 01. पंकज कुमार के पास से 01 देशी लोडेड कट्टा, 01 जिंदा कारतूस, 01 चोरी का मोबाईल, एक मोबाईल, एवं अपराधकर्मी गोलू कुमार के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, 01 जिंदा कारतूस, 01 मोटरसाईकिल तथा चोरी की एक टी०भी०एस० अपाचे मोटरसाईकिल एवं एक पैशन प्रो० मोटरसाईकिल बरामद हुआ जिसे विधिवत जप्त किया गया। अन्य फिरार दो अपराधकर्मियों कि गिरफ्तारी हेतु लागातार छापेमारी की जा रही है।

 

छापेमारी दल में शामिल सदस्यः-

पु०अ०नि० राजीव कुमार, चकमेहसी थाना,ह0-54 अरूण यादव, चकमेहसी थाना,सि0-703 मोहित कुमार भारती, चकमेहसी थाना,गृहरक्षक सि0-आनन्द किशोर, चकमेहसी थाना,गृहरक्षक सि०-हरिनारायण सहनी, चकमेहसी थाना सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!