Wednesday, January 22, 2025
Samastipur

Samastipur News;पुलिस ने लोडेड देशी कट्टा एवं 32 जिंदा कारतूस के साथ दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Samastipur;समस्तीपुर पुलिस की बड़ी करवाई करते हुए लरझाघाट थाना कांड सं0-22/2023 धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट में अभियुक्तो को एक देशी कट्टा एवं 32 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया हैं। इसे लेकर रोसड़ा मे डीएसपी शिवम कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर के दिशा-निर्देश में विभिन्न थाना क्षेत्रो में अपराधकर्मियो के गिरफ्तारी एवं अपराध की रोकथाम हेतु सघन छापामारी एवं तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसी कम में दिनांक-03.12.23 को संध्या में गुप्त सूचना के आधार पर लरझाघाट थाना अंतर्गत ग्राम परकोलिया पर दो व्यक्तियो को चेकिंग के लिए रूकने हेतु ईशारा किया गया,(samastipur News)जिसमें से एक व्यक्ति भागने में सफल रहा एवं राजुल कुमार उम्र 26 वर्ष पिता गिरेन्द्र यादव ग्राम भूइधर थाना लरझाघाट जिला समस्तीपुर को निरूद्ध कर विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के कम में उसके पास से एक देशी कट्टा एवं 32 जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

तत्पश्चात त्वरित कार्रवाई करते हुए दुसरे अभियुक्त अंकित कुमार पिता फुलेश्वर यादव ग्राम शाहपुर थाना कुशेश्वरस्थान जिला दरभंगा को गिरफ्तार किया गया। पुछताछ के कम में हथियार / गोली बेचने वाले अन्य अपराधकर्मियो के बारे में जानकारी दी गई है, जिनकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम

राजुल कुमार उम्र 26 वर्ष पिता गिरेन्द्र यादव ग्राम भूइधर थाना लरझाघाट जिला समस्तीपुर,अंकित कुमार पिता फुलेश्वर यादव ग्राम शाहपुर थाना कुशेश्वरस्थान जिला ज्योतिष।

राजुल कुमार अंकित कुमार का अपराधिक इतिहास :-

लरक्षाघाट थाना कांड सं0-16/23 दिनांक 03.11.2023 धारा-341/323/307/ 379/504/506/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।बरामदगी :-एक देशी कट्टा,32 कारतूस,मोबाइल बरामद किया गया।

टीम में शामिल पदाधिकारीः-
पु०अ०नि० अनिल कुमार रजक, थानाध्यक्ष लरझाघाट, पु०अ०नि० हरिनंदन यादव, लरझाघाट थाना, सि/1210 शिवराज कुमार, लरझाघाट थाना, सि0/1005 कुंदन कुमार, लरझाघाट थाना,सि0/1220 सुशील कुमार, लरझाघाट थाना,सि०-अमरेन्द्र कुमार, लरझाघाट थाना

error: Content is protected !!