Friday, January 10, 2025
Samastipur

“Samastipur News;नर्स ने डॉक्टर पर लगाया यौन शोषण का आरोप,बोली- नाइट शिफ्ट लगाकर अपने कमरे में बुलाता और, शादी का वादा किया..

Samastipur News;समस्तीपुर में एक प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर पर उसके साथ काम करने वाली नर्स (24) ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। नर्स ने मां सरीता इमरजेंसी अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टर मनीष कुमार चौधरी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है।नर्स का कहना है कि डॉक्टर ने शादी का वादा कर के कई बार शारीरिक संबंध बनाए। प्रेग्नेंट हुई तो धोखे से अबॉर्शन करा दिया। अब वो शादी से इनकार कर रहा है। अस्पताल भी दूसरी जगह शिफ्ट कर लिया है।नर्स ने मामले में एसपी से शिकायत की है। इधर, डॉक्टर इसके बाद से फरार है। उससे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

अब नर्स की जुबानी जानिए पूरी कहानी..

मैं मां सरीता इमरजेंसी अस्पताल के ICU में फरवरी से नर्स के रूप में तैनात थी। महीने में 15 दिन डे शिफ्ट और 15 दिन नाइट शिफ्ट में लगाई जाती थी। फरवरी महीने में नाइट शिफ्ट की ड्यूटी के दौरान डॉक्टर मनीष कुमार चौधरी ने काम के बहाने अपने कमरे में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। बाद में कहा कि मैं तुमसे शादी कर लूंगा।

इसके बाद यह सिलसिला लगातार जारी रहा। कभी मनीष खुद उसे बुलाता, तो कभी मेरे कमरे में आकर शारीरिक संबंध बनाता। हम लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे।मैं 4 महीने की प्रेग्नेंट हो गई थी। मनीष पर शादी के लिए दबाव बनाने लगी। वह टालमटोल करने लगा। उसने साजिश के तहत गर्भपात की दवा खिला दी। जब मैं शिकायत करने थाने पहुंची, तो धमकी देने लगा। वो हॉस्पिटल का नाम बदलकर दूसरे जगह पर चला गया है।

इस मामले में आरोपी डॉक्टर मनीष कुमार चौधरी फरार चल रहा है, जब उससे फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उसने इस मामले पर कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया है।

SP के पास भी दिया आवेदन

नर्स का आरोप है कि इस मामले में 2 नवंबर को उसने महिला थाने में डॉक्टर मनीष कुमार चौधरी के खिलाफ आवेदन दिया था, लेकिन इस मामले में अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। ‌इस मामले को लेकर नर्स ने SP के पास भी आवेदन दिया था।महिला थाना अध्यक्ष पुष्पलता ने बताया कि इस मामले में पीड़ित नर्स ने थाने में आवेदन दिया था, , जिसमें आदर्श नगर के ही डॉक्टर मनीष कुमार चौधरी पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने अबॉर्शन करने का आरोप लगाया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद इस मामले में प्राथमिक दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!