Wednesday, January 22, 2025
Samastipur

“Samastipur News;SP के जनता दरबार में पहुंचे फरियादियों ने कहा- दरोगा जी आरोपी को नहीं करते गिरफ्तार, देते हैं धमकी..

Samastipur News;समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी के जनता दरबार में सोमवार देर शाम तक 100 से अधिक फरियादी पहुंचे। इस दौरान फरियादियों ने पुलिस पर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करने का आरोप लगाया। अधिकतर फरियादियों का कहना था कि केस दर्ज होने के बावजूद दारोगा जी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रहे हैं। आरोपी केस उठाने की धमकी तक देते हैं। जनता दरबार में तीन से चार बार आने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर लोग निराश भी दिखे।

क्या बोले फरियादी

कल्याणपुर थाने के परतापुर गांव निवासी ने बताया कि उनके पिता महावीर महतो को प्रतापुर के पास अपने बथान पर सोए हुए थे इसी दौरान गत 18 सितंबर की रात मुक्तापुर के पप्पू पासवान, बबलू पासवान आदि लोगों ने मिलकर उन पर हथियार से हमला किया और उन्हें मृत समझकर झाड़ी में फेंक दिया। बाद में कराहने की आवाज पर लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया जहां से उनका इलाज पटना में चल रहा है। अभी वह जीवन और मौत से जूझ रहे हैं इस मामले की प्राथमिक की दर्ज होने के बाद दो माह का समय बीत चुका है लेकिन इस मामले में अब तक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। अब तो आरोपी घर पर आकर धमकी भी देने लगे हैं।

इसी तरह उजियारपुर थाना क्षेत्र के बेलामेघ गांव निवासी अजीत कुमार का कहना था कि उनके पिता की हत्याकर दी गई इस मामले में नामजद प्राथमिक दर्ज की गई। लेकिन इस मामले में अब तक आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है । आरोपी धमकी देने लगे हैं इस तरह के यह दो चांद उदाहरण है जनता दरबार में 100 से अधिक लोग आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण जनता दरबार पहुंचे थे

SP ने कार्रवाई का दिया आदेश

जनता दरबार में फरियादियों की बात सुनने के बाद एसपी विनय तिवारी ने इस मामले में संबंधित थाना अध्यक्ष को त्वरित कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है साथ ही चेतावनी दी है कि आरोपितों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो संबंधित थाना अध्यक्ष और आईओ पर कार्रवाई की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!