Thursday, January 9, 2025
Samastipur

Samastipur News;हत्याकांड सहित कई मामलों में वांछित बबलू सिंह को पुलिस ने बेगूसराय से किया गिरफ्तार

Samastipur News;एक बड़ी खबर सामने आरही है,समस्तीपुर जिले के रोसड़ा नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद पति अरुण महतो हत्याकांड सहित कई मामलों में वांछित बबलू सिंह को शुक्रवार की रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।उसकी गिरफ्तारी बेगूसराय के हरदिया स्थित उसके घर से हुई है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस अज्ञात स्थान पर रखकर उससे पूछताछ कर रही है. हालांकि पुलिस फिलहाल इस बारें में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है!

सूत्रों की मानें तो अरुण महतो हत्याकांड में आरोपित होने के बाद से बबलू सिंह फरार चल रहा है. कुछ दिन पूर्व ही घर आया था. बता दें कि पत्रकार विकास रंजन हत्याकांड में सजा के बाद कुछ माह पूर्व ही बबलू जमानत पर जेल से बाहर आया है. इधर, अरुण महतो हत्याकांड में नामजद होने और एक बर्थडे पार्टी में हथियार लहराने के बाद वह चर्चा में आ गया था!जिसे लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!