Thursday, January 23, 2025
Samastipur

Samastipur News; गल्ला व हार्डवेयर व्यवसायी के घर डाका,बंधक बना नगदी समेत 10 लाख के जेवरात लूट ले गए डकैत

Samastipur News;मोहिउद्दीननगर-थाना क्षेत्र के महमद्दीपुर में रविवार की देर रात डकैतों ने एक गल्ला व हार्डवेयर व्यवसायी के घर धावा बोलकर नगदी समेत 10 लाख रुपए के जेवरात लूट कर ले गए.सोमवार की अहले सुबह सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.पीड़ित व्यवसायी रामपुकार चौधरी के परिजनों ने घटना के संबंध में बताया कि रात्रि करीब एक बजे छह की संख्या में नकाबपोश व हथियारों से लैश अपराधियों ने चहारदीवारी फांद घर में घुस गए. 

 

 

इसके बाद व्यवसायी पुत्र अविनाश चौधरी को कब्जे में लिया. फिर बारी-बारी से पारिवारिक सदस्यों को बंधक बनाया. अपराधी बेखौफ होकर करीब दो घंटे तक घर में उधम मचाते रहे.घर के अलग-अलग पांच कमरों में रखे अलमारियों में से नगदी समेत 10 लाख रुपए के जेवरात लेकर आराम से चपत हो गए.

 

 

जाते-जाते अपराधियों ने धमकी भी दी.अपराधियों के जाने के बाद परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय लोगों व पुलिस को दी.घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है.थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. इधर,डीएसपी रविशंकर प्रसाद घटना स्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंच कर व्यवसायी के परिजनों से घटना की जानकारी प्राप्त की.उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए डॉग स्क्वायड व एफएसएल टीम बुलाई गई है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!