Saturday, January 4, 2025
Samastipur

Samastipur; 251 कन्याओं द्वारा निकाला गया भव्य कलश यात्रा,नौ दिवसीय रामकथा का शुभारंभ

Samastipur: मोहिउद्दीननगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर प्रखंड के मटियौर काली मंदिर पर नौ दिवसीय रामकथा का शुभारंभ हुआ। रामकथा के कथावाचक श्री राजन जी महाराज है। राजन जी महाराज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। 

 

मानस मर्मज्ञ होने के साथ वे अति सरल व विनम्र हैं। पावन श्रीराम कथा के ख्यातिलब्ध प्रवचकों में एक हैं। खड़ी बोली के साथ भोजपुरी व अवधी में उनके कंठ से निकलने वाले भजन की खनक लोगों को अपनी ओर खींचती है। उनके श्रीमुख से निकलने वाले एक-एक शब्द श्रोताओं को अध्यात्म रूपी गंगा का पवित्र स्नान कराते हैं।

 

इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक राजेश कुमार सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।वही निकाले गए भव्य कलश शोभा यात्रा में स्थानीय जनता के साथ भाग लिया। यह यात्रा काली मंदिर से होकर फॉरलेन पर से जल भरकर भ्रमण करते हुए पुनः कथा स्थल पर यात्रा सम्पन्न हुआ। इस भव्य कलश यात्रा में 251 कन्याएं शामिल थी।इस कथा के जजमान पूज्यनीय सचिधर सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!