Tuesday, December 24, 2024
Samastipur

समस्तीपुर जिला स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता,दिव्यांग महिला और पुरुष ने लिया भाग,उत्साह देख लोग रह गये दंग

समस्तीपुर में कला संस्कृति एवं युवा विभाग के बैनर तले शुक्रवार को पटेल मैदान में जिला स्तरीय दो दिवसीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुआ। इस प्रतियोगिता में जिले भर के 200 से अधिक दिव्यांगों ने भाग लिया। दिव्यांगों का उत्साह देख लोगों ने दांतों तले उंगली दवाई। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन सदर एसडीओ दिलीप कुमार के द्वारा किया गया। मौके पर चक्का फेंक प्रतियोगिता के अलावा बालक में 400 मीटर दौड़, भाला फेंक प्रतियोगिता, ऊंची कूद ,लंबी कूद बालिका वर्ग में शॉट पुट आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

 

 

इस प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में चक्का फेंक प्रतियोगिता के दौरान ज्योति कुमारी प्रथम, रामकली कुमारी द्वितीय और रूपम कुमारी को तीसरा स्थान मिला। जबकि बालक वर्ग में मोहम्मद मेराज आलम को प्रथम अंशुमन को द्वितीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

 

 

खेलकूद प्रतियोगिता का दीप जला कर उद्घाटन करते एसडीओ

जबकि भाला फेंक प्रतियोगिता में रंजीत कुमार को प्रथम, मणिलाल राय को द्वितीय और लखींद्र कुमार पासवान को तीसरा स्थान मिला। इसी तरह चक्का फेंक प्रतियोगिता बालक वर्ग में बैजनाथ कुमार को प्रथम और चंदन कुमार को द्वितीय स्थान मिला। वही चक्का फेंक बालक 4 मीटर प्रतियोगिता में मणिलाल राय को प्रथम अजय कुमार को द्वितीय और संदीप कुमार को तीसरा स्थान मिला। जबकि ऊंची कूद में विकास कुमार को प्रथम लंबी कूद में विकास कुमार को प्रथम शॉर्ट फुट में रंजीत कुमार को प्रथम मणिलाल राय को दूसरा और अजय कुमार को तीसरा स्थान मिला। इसके अलावा भी 100 और 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 

 

इस तरह के आयोजन से दिव्यांगों के बीच आएगा आत्म बल

 

इस मौके पर सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने कहा कि दिव्यांगों के बीच इस तरह प्रतियोगिताओं के आयोजन से उनके बीच आत्म बल और आत्म सम्मान की भावना उत्पन्न होगी। समय-समय पर इस तरह का आयोजन लगातार किया जाना चाहिए। यहां बता दें कि इस प्रतियोगिता में जिले भर के 200 से अधिक दिव्यांग महिला और पुरुष ने भाग लिया। प्रतियोगिता दो दिनों तक चलेगा।

 

शनिवार को होगा क्रिकेट मैच

 

दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता के तहत शनिवार को क्रिकेट मैच का आयोजन होगा इसके लिए जिला खेल विभाग द्वारा खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा है। दिव्यांगों के बीच होने वाले इस मैच में विभिन्न प्रखंडों के चुनिंदा दिव्यांग खिलाड़ी भाग लेंगे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!