Saturday, January 11, 2025
Samastipur

“Samastipur;साइकिल चला कोचिंग से लौट रहे छात्र को डीपर ने कुचला, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हंगामा

Samastipur News:जिले के मोहनपुर ओपी क्षेत्र के पीरगंज गांव के समीप एनएच 122बी निर्माण में लगे वाहन से कुचल कर शनिवार सुबह 7वीं के छात्र की मौत हो गई। मृतक छात्र मोहिउद्ददीननगर थाने के विशनपुर बेड़ी गारंव के वार्ड-8 निवासी मनोज यादव का पु़त्र मनीष कुमार (13) है। जो कोचिंग से लौट रहा था। घटना की सूचना पर लोगों के बीच आक्रोश भड़क गया। गुस्साए लोगों ने घटना स्थल के पास आगजनी कर सड़क जाम कर दिया और हंगामा किया। जाम के कारण मोहिउद्दीननगर-महनार पथ पर वाहनों का आवागमन ठप है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घटना की सूचना पर मोहनपुर ओपी पुलिस मौके पहुंची। लोग वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे।

कोचिंग से लौटने के दौरान हुआ हादसा

मृतक के साथ लौट रहे छात्र शिवम ने कहा कि पढाई खत्म करने के बाद दोनों अलग-अलग साइकिल से लौट रहे थे। इसी दौरान पीरगंज के समीप सड़क का निर्माण चल रहा था। जब वे लोग डीपर के करीब से गुजर रहे थे। तो डीपर के चालक ने हॉर्न बजा दिया। जिससे मनीष घबड़ा गया। वह असंतुलित होकर गिर पड़ा। इसी दौरान वह डीपर से कुचल गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जिसके बाद सड़क निर्माण में जुटे लोग वहां से फरार हो गए।

आगजनी कर किया सड़क जाम
हल्ला होने पर जुटे लोगों ने घटना स्थल पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया। लोगों का कहना था कि दो तीन पूर्व भी डीपर से हादसा हो चुका है। लेकिन डीपर चालक इस पर ध्यान नहीं देकर लापरवाही से वाहन चलाते हैं। जिससे घटना हो रही है।मोहनपुर ओपीध्यक्ष केसी भारती ने कहा कि सड़क निर्माण में लगे डीपर से कुचल कर छात्र की मौत हो गई। सूचना पर उनके नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। लोगों को समझा कर मामला शांत कराया। शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!