Sunday, December 22, 2024
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय में प्रेमिका से वीडियो कॉल पर बोला,तुम मुझे भूल जाओ,दुनिया छोड़कर जा रहा हूं’,फिर फंदे से झूल गया प्रेमी

दलसिंहसराय की खबर:शहर के मालगोदाम रोड वार्ड-26 स्थित किराये के मकान में रह रहे सुपौल जिला निवासी भरत यादव के पुत्र अजय यादव (30) की आत्महत्या मामले में एक नया मोड़ सामने आया है।

शनिवार को जब उसकी प्रेमिका थाने पर पहुंची तो उसने बताया कि घटना के कुछ देर पूर्व ही अजय ने मुझसे वीडियो कॉल कर बात की थी। पुलिस ने अजय के घरवालों को घटना की जानकारी दे दी है। पुलिस स्वजन के इंतजार में है।प्रेमिका ने बताया कि उसने वीडियो कॉल पर मुझसे बात की थी उसके बाद वह फंदे पर झूल गया। प्रेमिका ने उसे रोकने का बहुत प्रयास किया, लेकिन वह सब कुछ अनसुना कर फांसी के फंदे पर झूल गया। दलसिंहसराय थाने पर पहुंची प्रेमिका यह बताते हुए फफक-फफक कर रोने लगी।

अजय ने शादीशुदा होने की बात छुपाई
प्रेमिका मनीषा कुमारी ने बताया की मृतक सुपौल थाना क्षेत्र जीवाछपुर निवासी भरत यादव का पुत्र अजय कुमार और वह साथ में काम करते थे। मृतक अजय पोस्टर लगाने का काम करता था। इसी दौरान दोनों के बीच प्यार हो गया।तीन वर्ष पहले हुए प्यार के समय अजय ने शादीशुदा होने की बात छुपाई थी। तीन माह पूर्व मुझे अजय के शादीशुदा होने की जानकारी मिली। इसके बाद भी वे दोनों एक दूसरे को प्यार करते रहे। इसी बीच अजय की पत्नी को भी मेरे और अजय के बीच प्यार होने की बात की जानकारी हो गई।

अजय और उसकी पत्नी के बीच विवाद
इसके बाद अजय और उसकी पत्नी के बीच विवाद होता देख अजय से बात करना बंद कर दिया था। पिछले कुछ दिनों से फिर से अजय से बात होने लगी। अजय दलसिंहसराय में रहता था और मैं सहरसा में रूम लेकर रह रही थी। इसी बीच गुरुवार की रात अजय ने मुझे वीडियो काल कर कहा तुम मुझे भूल जाओ, दुनिया छोड़कर जा रहा हूं।मैंने बहुत समझाया। कहा- हम से बात मत करना पर कोई गलत काम नहीं करना, लेकिन वह कुछ सुनने को तैयार नहीं था। वह बार-बार कह रहा था मैं तंग हो चुका हूं। इतना कहते हुए वह फंदे पर झूल गया। इसके बाद उसका फोन कट गया। मैंने कई बार कॉल किया, लेकिन फोन किसी ने नहीं उठाया।

तब जाकर मैं यहां पहुंची तो सब कुछ समाप्त हो चुका था। इधर, मृतक अजय के भाई रविशंकर यादव ने पारिवारिक कलह में फांसी लगाकर खुदकुशी करने को लेकर यूडी केस दर्ज कराया है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्ट करते हुए स्वजन को सौंप दिया है।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!