Thursday, January 23, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

मध्य विद्यालय दलसिंहसराय में सहेली कक्ष का किया गया उद्घाटन,छात्राओं को मिलेगा विशेष सुविधा

दलसिंहसराय। मध्य विद्यालय दलसिंहसराय में स्कूल में पढने वाली छात्राओं को विशेष सुविधा प्रदान करने हेतु सहेली कक्ष का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विन्देश्वर साह के द्वारा रीवन काटकर किया गया.प्रधानाध्यापक कुमारी विभा ने बताया कि सहेली कक्ष में छात्राओं को सेनेटरी पैड मशीन,पैड डिस्पोजल मशीन,मेडिकल एमरजेंसी में आराम करने के लिए बेड कि व्यवस्था कि जाएगी।

इसके साथ ही सहेली कक्ष में मोटिवेटिव स्लोगन और पेंटिंग कि जाएगी.जिससे छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ सके और वे पढ़ाई के साथ ही स्कूलों द्वारा आयोजित अन्य गतिविधियों में भी बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।

मौके पर विद्यालय की वरीय शिक्षिका सावित्री कुमारी,नोडल शिक्षिका अनीता, कुमारी सिम्पी, रंजीत कुमार चौधरी सहित कई अभिभावक और छात्राएं मौजूद थी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!