Thursday, January 23, 2025
Samastipur

लूट की घटना का उद्भेदन,समस्तीपुर पुलिस ने लूट के सामना के साथ 4 बदमाश को किया गिरफ्तार

समस्तीपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई करते हुए बीते 21 दिसंबर की रात्रि में ताजपुर थाना अन्तर्गत ग्राम-कस्बे अहार स्थित देव सुन्दरी राय के घर में हुये लूट की घटना का सफल उद्भेदन करते हुये घटना में संलिप्त 4 अपराधकर्मियों को लूट के सामना के साथ गिरफ्तार किया है ।अपराधकर्मी के कब्जे से लूटा गया 04 मोबाईल सेट, एक सोने जैसा चेन, दो सोने जैसा कानबाली, एक सोने जैसा अंगूठी, दो सोने जैसा कंगना, दो चाँदी जैसा पायल, 10,000/-रूपया नगद एवं घटना में प्रयुक्त 03 मोबाईल बरामद हुई है।

इसे लेकर सदर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस अधिकारी ने बताया कि देव सुन्दरी राय के घर में अज्ञात 04 अपराधकर्मियों के द्वारा घर में घुसकर वादिनी को हथियार का भय दिखाकर इनके गले से सोने का चेन, कानवाली, हाथ से घड़ी एवं गोदरेज का ताला तोड़कर गोदरेज में रखे डेढ़ लाख रूपया तथा 03 ऍन्ड्राएड मोबाईल फोन लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुये अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, समस्तीपुर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष ताजपुर थानाध्यक्ष मुसरीघरारी, थानाध्यक्ष हलई ओ०पी०, थानाध्यक्ष सरायरंजन, डी०आई०यू० टीम के सदस्यों के साथ घटना का सफल उद्भेदन करते हुये एस०आई०टी० का गठन किया गया था। एस०आई०टी० द्वारा लगातार छापामारी कीया जा रहा था। इसी क्रम में तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय आसूचना संकलन के आधार पर घटना में संलिप्त 04 अपराधकर्मी
#सुजीत कुमार पे०- सरोवर राय सा०-पिल्खी गंज पट्टी थाना-सकरा, जिला-मुजफ्फरपुर।
#अनीश कुमार उम्र 21 वर्ष, पे० रामबाबू राय, सा०-कस्बेआहार थाना-ताजपुर, जिला-समस्तीपुर।
#अभिनाश कुमार उम्र-20 वर्ष, पे0-बिरजू मल्लिक, सा0 पिलखी गंज पट्टी थाना-सकरा, जिला-मुजफ्फरपुर।
# सुधांशु पंडित उर्फ साकेत पंडित, उम्र-20 वर्ष, पे०-कौशल कुमार मिश्रा, सा०- पिल्खी गंज पट्टी थाना-सकरा, जिला-मुजफ्फरपुर को गिरफ्तार किया गया है तथा इनके पास से लूटा गया 04 मोबाईल सेट, घटना में प्रयुक्त 03 मोबाईल, एक सोने जैसा चेन, दो सोने जैसा कानबाली, एक सोने जैसा अंगूठी, दो सोने जैसा कंगना, दो चाँदी जैसा पायल, 10,000/-रूपया नगद बरामद किया गया है।

#छापेमारी दल में शामिल सदस्य-

01. पु०नि० मुकेश कुमार, डी०आई०यू० शाखा प्रभारी,पु०नि० ब्रजकिशोर सिंह, थानाध्यक्ष ताजपुर थाना,पु०नि० पंकज कुमार, थानाध्यक्ष मुसरीघरारी थाना,पु०नि० पवन कुमार, ओ०पी० अध्यक्ष हलई ओ०पी. पु०अ०नि० मुकेश कुमार, डी०आई०यू० शाखा,पु०अ०नि० रविकांत कुमार, थानाध्यक्ष सरायरंजन थाना, पु०अ०नि० शनि कुमार मौसम, डी०आई०यू० शाखा,पु०अ०नि० फैजूल अंसारी, डी०आई०यू० शाखा,सि0-813 अरविंद कुमार, डी०आई०यू० शाखा मौजूद थी।

error: Content is protected !!