Thursday, January 23, 2025
Patna

बिहार में बिछेगा सड़कों का जाल:14 हजार करोड़ की परियोजनाओं का होगा उद्घाटन,5 जनवरी को आएंगे गडकरी

पटना।नए साल में सारण को कई नई सड़क परियोजनाओं की बड़ी सौगात मिलने जा रही है। केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सारण में करीब 14 हजार करोड़ रुपए की विभिन्न सड़क विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। वहीं 42 महीने में 3,064 करोड़ रुपए की लागत से दीघा से सोनपुर के बीच गंगा नदी पर 6 लेन केबल ब्रिज भी बनेगा, जिसे भारत सरकार से स्वीकृति मिल गई है।

 

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री व इलाके के सांसद राजीव प्रताप रुडी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं में शेरपुर-दिघवारा गंगापथ पुल, सोनपुर-दरिहारा-साहेबगंज, सूपर एक्सप्रेसवे एनएच 137, ग्रीनफिल्ड परियोजना के तहतबलिया-माझी-छपरा फोर लेन एक्सप्रेस वे, राष्ट्रीय राजमार्ग 722 के पांच स्थानों पर ब्लैक स्पॉट के स्थायी निदान के लिए अंडरपास, परसा, अमनौर, गरखा बाईपास, एनएच 722 पर पीबीएमसी से निर्माण, छपरा एनएच 19 के 21 किलोमीटर बाईपास को 6 लेन में परिवर्तन का कार्य आदि शामिल हैं।

 

रु़डी ने कहा कि दिघवारा में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गडकरी शुक्रवार 5 जनवरी 2024 को 3 बजे पहुंचेंगे। इससे पहले गडकरी मोतीहारी और दरभंगा में विभाग की विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

 

इस संदर्भ में सांसद रुडी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी दिघवारा में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं की आधारशिला रखेंगे जिसकी कुल लागत करीब 14000 करोड़ रुपए आएगी।

 

उन्होंने बताया कि नितिन गडकरी 4100 करोड़ से शेरपुर-दिघवारा गंगा पथ पुल, 3289 करोड़ की लागत वाले सोनपुर-दरिहारा-साहेबगंज, सूपर एक्सप्रेसवे एनएच 137, 83 करोड़ की लागत वाले परसा बाईपास, 87 करोड़ की लागत से अमनौर बाईपास, 106 करोड़ की लागत से गरखा बाईपास आदि कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री रुडी ने कहा कि वे केंद्र सरकार के माध्यम से सारण जिला के सड़क नेटवर्क को लगातार मजबूत बना रहे है। इन बड़ी सड़क परियोजनाओं से जिला में आधारभूत ढांचे की तस्वीर बदलेगी और विकास को भी नई दिशा मिलेगी। इन परियोजनाओं के पूरा होने पर आने वाले दिनों में प्रमंडल के तीनो जिला, सारण, सीवान और गोपालगंज के साथ ही उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और लखनउ होकर दिल्ली जाने वाले वाहनों को लाभ मिलेगा। इसी तरह सारण जिला का पटना से कनेक्टिविटी और सुगम होगा, जिससे राज्य में कहीं भी आने-जाने में सुगमता होगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!