Thursday, January 23, 2025
BegusaraiSamastipur

बेगूसराय के अपराधियों पर 21 लाख का इनाम घोषित,पुलिस ने जारी किया नंबर

 Samastipur:बेगूसराय के एसपी ने जिला के फरार कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए 34 अपराधियों पर कुल 21 लाख रुपये के पुरस्कार राशि की घोषणा आज का है।एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि हत्या के 8, डकैती के 3, शराब के 7, बलात्कार के 3, दहेज हत्या के 9, एससीएसटी अत्याचार के 4 फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कुल 21 लाख रुपये की पुरस्कार राशि घोषित किया गया है।

 

 

बिथान थाना के पुसहो निवासी महेश महतो उर्फ कामरेड, मुफस्सिल थाना के नागदह निवासी नगीना महतो उर्फ नागो महतो, मटिहानी थाना के हाजीपुर टोला निवासी शशि ठाकुर, बीहट निवासी सुधीर सिंह उर्फ लम्बुआ, खोदावंदपुर थाना के चकवा निवासी नीतिश कुमार, नावकोठी थाना के वभनगामा निवासी गंगा महतो पर इनाम घोषित है। इसके साथ ही हसनपुर थाना के नयानगर निवासी कमलेश कुमार उर्फ भुल्ला, संजीत सिंह एवं यशवंत सिंह, सिंघौल थाना के रचियाही निवासी मुन्नीलाल उर्फ मुन्ना राय, गोगरी थाना के बड़हारा निवासी मुकेश यादव, गढ़पुरा थाना के कोरैय निवासी नाथो धुनिया एवं कारी धुनिया, रोसड़ा थाना के हिरमिया निवासी मो. मुस्तकीम पर इनाम घोषित है।

 

बदमाश अंकित कुमार और शुभम कुमार पर भी इनाम

 

बरौनी-दो निवासी ललन दास, मुफस्सिल थाना के कोरिया निवासी रुणा देवी, बच्ची देवी एवं अर्जुन महतो, साहेबपुर कमाल थाना की शालीग्रामी निवासी अनुष्ठा कुमारी एवं त्रिभुवन कुमार उर्फ मुरारी यादव, बरौनी-दो निवासी मनीष दास एवं छोटू कुमार तथा बखरी थाना के डरहा थान सिंह निवासी अंकित कुमार एवं शुभम कुमार पर इनाम है। वीरपुर थाना के भवानंदपुर पठान टोला निवासी मो. इरफान, गढ़पुरा निवासी मो. जावेद एवं उसकी पत्नी हमीदा खातुन, नीमा चांदपुरा थाना के वनद्वार निवासी डमरू सिंह उर्फ दयाराम सिंह, साहेबपुर कमाल थाना के विष्णुपुर निवासी नागो सिंह, बिथान थाना के भूईधर निवासी कुंदन यादव, बलिया थाना के पहाड़पुर निवासी पप्पु महतो पर इनाम है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के दक्षिणी कानपुर जिला स्थित नौबस्ता थाना क्षेत्र के शंकराचार्य किदवई नगर निवासी उदय नारायण तिवारी, उत्तर प्रदेश के कासगंज जिला स्थित पटियाली थाना क्षेत्र के कासगंज थाना स्थित जखमई निवासी इन्द्रपाल तथा उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिला के कुर्रा थाना क्षेत्र स्थित जौराई निवासी सत्य प्रकाश सिंह पर इनाम घोषित किया गया है।

 

पुलिस ने जारी किया नंबर

 

फरार अपराधियों की सूचना देने वाले, गिरफ्तारी में सहयोग करने वाले की पहचान गुप्त रखते हुए पुरस्कृत किया गया जाएगा। इस संबंध में एसपी के नंबर- 9431800011, एंटी क्राइम हेल्प लाइन नंबर- 7643992466, पुलिस कंट्रोल रूम 06243-230200 एवं बिहार सरकार द्वारा सूचना के लिए जारी नंबर- 14432 पर दी जा सकती है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!