Wednesday, January 22, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

भाजपा नगर अध्यक्ष मनीष से मिलने पहुंचे राजस्व मंत्री ने हर सम्भव मदद का दिया भरोसा

दलसिंहसराय शहर के काली चौक पर स्थित एक शादी समारोह में गोली लगने से जख्मी होने के बाद पटना के अस्पताल में इलाजरत बीजेपी नगर अध्यक्ष मनीष वर्णवाल से मिलकर राजस्व एवं भूमि सुधार तथा गन्ना उद्योग मंत्री सह स्थानीय विधायक आलोक मेहता ने हर संभव मदद का भरोसा दिया।मनीष की पत्नी व परिजन को सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए पुलिस अधीक्षक से बात करते हुए नामजद अपराधी को जल्द जल्द गिरफ्तार कर मोहौल को सोहर्द्रपूर्ण बनाये रखने की बात कही।

 

मौके पर अस्पताल के निदेशक और मौजूद डॉक्टर को परिजन से मुलाकात करवा कर पैसों के अभाव में इलाज में कोई कमी नहीं आने इलाज संतोषपूर्ण करने की बात कही. साथ ही अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया गया की अगर पैसों के थोड़ी भी अभाव नजर आए तो तुरंत मंत्री से संपर्क करने की बात कही।

 

वही उन्होंने कहा कि इस कष्ट की घड़ी में हमसभी परिवार के साथ हैऔर इनके इलाज की हर स्तर पर समुचित व्यवस्था की जा रही है और आगे भी हर सम्भव मदद करने का वादा किया.मौके पर राजद प्रदेश सचिव नंद किशोर महतो, प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील केजरीवाल,प्रखंड अध्यक्ष मो.जाबिर हुसैन,मीडिया प्रभारी राज दीपक,अशोक बर्नवाल,उत्सव जैसवाल मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!