Wednesday, January 8, 2025
Samastipur

समस्तीपुर मे वेंडर जोन निर्माण को लेकर नगर निगम-जिला प्रशासन में ठनी:पार्षद संग धरने पर बैठीं मेयर

समस्तीपुर में पुरानी पोस्टमार्टम गली में नगर निगम ने वेंडर जोन निर्माण कार्य पर जिला प्रशासन ने रोक दी है। काम रोके जाने के बाद कई घंटे तक निर्माण स्थान पर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। इस दौरान नगर निगम की चेयरमैन अनीता राम समेत कई वार्ड पार्षद धरने पर भी बैठ गये। नगर निगम के अध्यक्ष समिति वार्ड पार्षदों का कहना था कि यह कैसी जमीन है जिसे जिला प्रशासन किसी दूसरे को हस्तांतरित नहीं कर सकता।

 

जबकि जिला प्रशासन के प्रतिनिधि स्थानीय सीईओ का कहना था कि जमीन परिवारवाद न्यायालय निर्माण के लिए न्यायालय को स्थानांतरित किया जा चुका है। इस स्थल पर नगर निगम द्वारा मछली कारोबारी के लिए वेंडर जोन का निर्माण किया गया था। निर्माण कार्य किए जाने की सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने कार्य पर तत्काल रोक लगा दी। कार्य रोके जाने की सूचना जब नगर निगम प्रशासन को मिली तो इसके बाद हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ।

 

 

मेयर बोली- निर्माण कार्य रोकना गलत

 

जिला प्रशासन के द्वारा निर्माण कार्य रोके जाने को लेकर मेयर अनिता राम सहित दर्जनों पार्षद और जिला प्रशासन के अधिकारी के बीच ठन गई । एक तरफ जहां मेयर निर्माण कार्य कराने पर अड़ी थीं वहीं जिला प्रशासन निर्माण कार्य रोकने पर। समस्तीपुर नगर निगम की मेयर अनिता राम का कहना है कि ताजपुर रोड में सड़क किनारे मीट , मछली का बाज़ार होने के कारण जहां हर वक्त जाम की स्थिति बनी रहती है। वहीं रास्ते से गुजरने वाले लोगों को दुर्गंध से परेशानी का सामना करना पड़ता था ।

 

 

मजदूर को कार्य से रोकते अधिकारी

इसको लेकर मीट – मछली की दुकान को नगर निगम बोर्ड के द्वारा योजना पारित कर पुरानी पोस्टमार्टम गली में शिफ़्ट करने के लिए वेंडर जोन का निर्माण कराया जा रहा था। जिसे जिला प्रशासन के द्वारा रोका जा रहा है। जिला प्रशासन का कहना है इस जमीन को न्यायिक पदाधिकारी के आवास के लिए विधि विभाग को हस्तांतरित किया जा चुका है। मेयर का कहना है कि नगर पालिका एक्ट के तहत ही निर्माण किया जा रहा है । इसको लेकर उन लोगों के द्वारा पूर्व में डीएम से वार्ता का भी प्रयास किया गया लेकिन डीएम बातचीत को तैयार नहीं हुए। ऐसे में जब निर्माण कराया जा रहा है तो उसे रोका जा रहा है।

 

 

जानकारी देती चेयरमैन

मेयर अनिता राम ने बताया कि वो किसी भी सूरत में निर्माण बंद नहीं होने देंगी। इधर मेयर और पार्षदों के तेवर को देखते हुए एसडीओ सदर दिलीप कुमार और एएसपी संजय पांडे मौके पर मेयर और पार्षदों से तत्काल निर्माण रोक कर मसले को सुलझाने के लिए आपस मे मिल बैठ कर बातचीत करने का अनुरोध कर लौट गए ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!