बिहार बार काऊंसिल के चुनाव के सिलसिले में दलसिंहसराय पहुँचे सीनियर अधिवक्ता, समस्याओ से हुए रूबरू।
दलसिंहसराय अनुमंडल अधिवक्ता संघ भवन में शनिवार को पटना हाई कोर्ट के सीनियर वकील योगेश चंद्र वर्मा बिहार बार काऊंसिल के चुनाव के सिलसिले में पहुँचे.जंहा उन्होंने अधिवक्ताओ कि समस्याओ से अवगत होते हुए वोट करने कि अपील किया।
उन्होंने बताया कि आगामी 20 दिसम्बर को बिहार बार काऊंसिल का चुनाव है. जिसमें पुरे बिहार से कुल 157 सदस्त खड़े है.जिसमें वह भी चुनाव लड़ रहे है.157 मे से 25 सदस्य चुने जायेगे.जिसमें से अध्यक्ष,उपाध्यक्ष एंव अन्य पद के लिए चुनाव होगा.बिहार में लगभग 54 हजार अधिवक्ता वोटर है.जिसमें दलसिंहसराय से 208 वोटर है जबकि अधिवक्ताओ कि संख्या 300 से ऊपर है।
दलसिंहसराय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विनोद पोद्दार समीर,नवीन कुमार सिंह,नवल किशोर सिंह, श्री राजपूत,प्रभात कुमार मिश्र,अनिल कुमार, जीवछ पासवान,शांति कुमारी,डॉ.राम नारायण ठाकुर,संत कुमार,संतोष कुमार सिंह,पुष्पांजलि कुमारी,शिव शंकर प्रसाद वर्मा,बिमलानंद त्रिवेदी,ब्रज किशोर ठाकुर सुमन, कृष्ण कुमार सिंह,उदयकेतु चौधरी, मनोज कुमार साह, अनुज कुमार बिट्टू,राम सकल महतो सहित कई अधिवक्ताओ से मिलकर उन्होंने ज्यादा से ज्यादा वोट करने कि अपील किया।
वही अधिवक्ताओ ने अनुमंडल न्यायालय कि समस्याओ से अवगत कराते हुए बताया कि अधिवक्ता कोर्ट परिसर में स्टॉफ कि कमी,न्यायाधीश कि कमी है.अनुमंडल के बजाय,उत्पाद,अनुसूचित जाति,मजदूर,विधुत संबंधित सुनवाई जिला में होता है,जिससे आम नागरिकों सहित अधिवक्ताओ को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.सभी ने एक स्वर में अनुमंडल में ही उत्पाद विभाग के मामलो कि सुनवाई होने बल दिया.उन्होंने समस्याओ को बार काऊंसिल के सामने रखने कि बात कही.