Saturday, December 21, 2024
SmartphonePatnaTechnology

“Redmi 13C 5G;कम्पनी ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 5G फोन,इतनी कम कीमत मे 5G Mobile की जान कर होश उड़ जायेगा

Redmi 13C 5G :Xiaomi का लेटेस्ट सीरीज में Redmi Note 13 5G india में लॉन्च एंव Redmi Note 13 Pro 5G और Redmi Note 13 Pro 5G स्मार्टफोन अभी चीन मे लॉन्च किया गया है.वही रेडमी का नया स्मार्टफोन Redmi 13C 5G भारत मे भी लॉन्च हो गया है, जो आकर्षक कीमत पर आता है. कंपनी ने अपना सबसे सस्ता 5G फोन लॉन्च किया है।बता दें कि यह एक बजट स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत 10000 रुपये है। बता दें कि ये बजट फोन बहुत से खास फीचर्स मिलते हैं।

आइए जानते हैं,Redmi 13C स्मार्टफोन्स की कीमत और खास फीचर्स के बारे मे।

Redmi ने अपना नया बजट स्मार्टफोन Redmi 13C फोन 4G और 5G दोनों ही वेरिएंट में लॉन्च हुआ है. दोनों ही स्मार्टफोन भारत में Xiaomi की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon के जरिए उपलब्ध होंगे. ये कंपनी की C-सीरीज में पहला 5G स्मार्टफोन है, जो बजट रेंज में आता है.

Redmi 13C की कीमत इतना कम

इसके 4G वेरिएंट को कंपनी ने तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. ये फोन 4GB RAM + 128GB स्टोरेज, 6GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज में लॉन्च हुआ है. इनकी कीमत क्रमशः 7,999 रुपये, 8,999 रुपये और 10,499 रुपये है. वहीं 5G वेरिएंट भी तीन कॉन्फिग्रेशन में आता है.Redmi 13C 5G के 4GB RAM वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये, 6GB RAM वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये और 8GB RAM वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये है. इसकी सेल 16 दिसंबर को होगी. स्मार्टफोन पर 1000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है. इसे आप स्टारट्रेल ब्लैक, स्टारट्रेल सिल्वर और स्टारट्रेल ग्रीन में खरीद सकते हैं.

Redmi 13C 5G

 

Redmi 13C मे 8GB तक रैम और 5000mAh की बैटरी

“Redmi 13C की बेसिक फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको 8GB तक रैम और 5000mAh की बैटरी मिल सकती है। कंपनी ने अपने कस्टमर्स के इस फोन को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इस कारण हम फोन के ज्यादातर फीचर्स के बारे में जानते है।

Redmi 13C 5G

 

। Redmi ने इस डिवाइस के लिए लैंडिंग पेज पेश किया है ,जिसमें इसके बहुत से फीचर्स और कलर वेरिएंट भी सामने आए हैं। ये डिवाइस तीन कलर ऑप्शन- स्टार्टराइल ब्लैक, स्टार्टराइल सिल्वर और स्टार्टराइल ग्रीन में आएगा।

Redmi 13C के स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टफोन में आपको 6.74-इंच HD+ स्क्रीन मिल सकती है। वहीं अगर प्रोसेसर की बात करें तो इसमें डाइमेंसिटी 6100 प्लस प्रोसेसर मिलता है, जिसे 8 GB तक रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाता है।  ये स्मार्टफोन Redmi 13R का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है, कैमरी फीचर्स की बात करे तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 MP प्राइमरी शूटर और LED फ्लैश हो सकता है। editing: kunal gupta

error: Content is protected !!