Sunday, December 22, 2024
DalsinghsaraiSamastipur

आरबी कॉलेज दलसिंहसराय में विश्वविद्यालय स्तरीय अंतर महाविद्यालय दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारम्भ

दलसिंहसराय:स्थानीय आरबी कॉलेज दलसिंहसराय में प्रधानाचार्य प्रो.संजय झा की अध्यक्षता में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन दीप प्रज्जवलित कर की गई.मुख्य अतिथि प्रोफेसर जवाहर लाल झा सहित अन्य अतिथियों का स्वागत पाग,चादर एवं पुष्प गुच्छ के साथ किया.

प्रतियोगिता में दस महाविद्यालय के प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिसमें ए. पी.एस.एम. महाविद्यालय बरौनी से काजल कुमारी,दुर्गेश कुमार,सौरभ कुमार,निर्मल कुमार,राजा कुमार, अभिषेक कुमार, रवीन्द्र कुमार,आर. बी.एस. कालेज तेयाय से मयंक कुमार,करण कुमार,आर.बी. कालेज, दलसिंहसराय से राहुल राज,अभिषेक कुमार सिंह, युवराज यादव,अभिषेक राज,

आर. सी. एस. कालेज, मंझौल से राजीव रंजन कुमार,एस.बी.एस.एस. महाविद्यालय, बेगूसराय से मोती कुमार,हीरा कुमार,एस. डी.जी.डी. महाविद्यालय दरभंगा से सोनू कुमार पासवान, महादेव कुमार,बी.एम. कालेज,मधुवनी से संजय पासवान,ए.एन.डी. महाविद्यालय, शाहपुर पटोरी से चन्दन कुमार,एस. के.एम. महाविद्यालय, बेगूसराय से जूही कुमारी,आर. बी.एस. महाविद्यालय,अंदौर से रुपेश कुमार, अभिषेक राज ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया.निर्णायक की भूमिका में कुंदन कुमार ठाकुर, अजीत कुमार पंडित, दिलीप कुमार चौधरी उपस्थित थे।

वही वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि खेल हमारे व्यक्तित्व के विकास के लिए महत्वपूर्ण है.पढ़ाई के साथ खेलना-कूदना भी जरूरी है.कुश्ती हमारा परंपरागत खेल है.और खेल हमें अंदर से मजबूत करता है,शारीरिक मजबूती के साथ जब हम कोई भी कार्य करते हैं तो उसमें अनिवार्य रूप से सफलता हासिल होती है.खेल को खेल भावना से खेलते हुए अपने, अपने समाज एवं राष्ट्र का नाम रौशन करें।

error: Content is protected !!