अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में आरबी कॉलेज दलसिंहसराय के पहलवान ने जिता स्वर्ण पदक
दलसिंहसराय : रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय, दलसिंहसराय में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर संजय झा की अध्यक्षता में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक समापन हुआ।समापन सत्र के मुख्य अतिथि प्रोफेसर टी. पी. चौबे ने पहलवानों को संबोधित करते हुए कहा कि कुश्ती अत्यंत प्राचीन एवं लोकप्रिय खेल रहा है।
विविध महाविद्यालय सेआए हुए पहलवानों ने जिस तरह से पहलवानी की है,वह काबिले-तारीफ है। समस्त प्रतिभागियों को आगे की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं देता हूं। कार्यक्रम अध्यक्ष ने पहलवानों के उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु उन्हें बधाई दी, साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।दो दिवसीय इस कुश्ती प्रतियोगिता में आर. बी.एस. महाविद्यालय,अंदौर के पहलवान ने एक स्वर्ण पदक प्राप्त किया।आर. सी.एस. महाविद्यालय, मंझौल के पहलवान ने एक स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
आर. बी. कालेज, दलसिंगसराय के पहलवान ने एक स्वर्ण पदक प्राप्त किया।आर. बी. एस. महाविद्यालय,तेयाय के पहलवानों ने दो स्वर्ण पदक प्राप्त कर इस प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया।एस. बी. एस.एस. महाविद्यालय के पहलवानों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक सहित अन्य पदक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।ए. पी. एस. एम. महाविद्यालय के पहलवानों ने तीन स्वर्ण,दो रजत एवं एक कांस्य पदक प्राप्त कर इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
निर्णायक मंडल के कुंदन कुमार ठाकुर, रामवृक्ष यादव एवं अजीत कुमार पंडित ने संयुक्त रूप से बरौनी महाविद्यालय को ओवर आल चैंपियन घोषित किया। महाविद्यालय के खेल पदाधिकारी सह कुश्ती प्रतियोगिता के संयोजक उदय शंकर विद्यार्थी ने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु समस्त सुहृद जनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।