Ram Mandir;20 जनवरी तक पहुंचना होगा अयोध्या, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का बिहार के इन लोगो को आया न्योता
Ram Mandir;पटना। बिहार के विभिन्न जिलों के संतों को अयोध्या स्थित रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण आया है। पटना के श्री कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) के स्वामी कृष्णकृपा दास महाराज, गौड़िया मठ मीठापुर के पूज्य रससर महाराज, चंचल देव मठ नंदगोला, पटना सिटी के पूज्य संत जनार्दन देव महाराज एवं पीठाधीश्वर सन्तोष देव जी महाराज, कल्किधाम दानापुर के पूज्य धर्मदास उदासीन, रामजानकी मंदिर शेखपुरा के महंत पूज्य महेंद्र दास को निमंत्रण पत्र दिया गया है।
विश्व हिंदू परिषद के बिहार झारखंड के क्षेत्र मंत्री वीरेंद्र विमल, दक्षिण बिहार प्रांत के संगठन मंत्री चितरंजन, क्षेत्र संगठन मंत्री आनंद, उत्तर बिहार के मंत्री राजकिशोर, धर्म यात्रा के प्रांत मंत्री तारकेश्वर उपाध्याय आमंत्रित कर रहे हैं।
मुजफ्फरपुर बघनगरी मठ के महंत डॉ. श्याम सुंदर दास, जानकी जन्मस्थान सीतामढ़ी के महंत कौशल किशोर दास, कबीर मठ के संत भूषण दास, बक्सर के त्रिदंडी समाधि स्थल के जीयर स्वामी, सीताराम विवाह महोत्सव स्थान के राजाराम शरण, चरित्र वन बक्सर के संत स्वामी राजगोपालाचारी, तरेत पाली मठ के महंत सुदर्शनाचार्य महाराज, ताराचंडी धाम सासाराम के पूज्य अंजनेशानन्द जी महाराज, डेहरी के संत रंगनाथाचार्य महाराज सहित बिहार के 121 संतों को निमंत्रण भेजा गया है।
सनातन धर्म के सभी मत, पंथ, सम्प्रदाय, परम्परा के संतों को इस दिव्य आयोजन में सहभागी बनने हेतु बुलाया जा रहा है। भारत के सभी धार्मिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक चेतना के प्रतिनिधि इस अनुष्ठान के साक्षी बनेंगे।
20 जनवरी तक पहुंचना होगा अयोध्या
जैन, बौद्ध, सिख, कबीरपंथी, रविदासी, सतनामी, दादूपंथी, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के संत, महिला संत आदिक देश के सभी क्षेत्रों से आमंत्रित किए गए हैं। इनके साथ समाज जीवन के विविध क्षेत्रों यथा, कला , साहित्य, खेल, उद्योग, व्यवसाय आदि के शीर्ष व्यक्तियों को निमंत्रण दिया जा रहा है। सभी आमंत्रित महानुभाव को 20 जनवरी के पूर्व अयोध्या “