Wednesday, December 25, 2024
New To India

Rajasthan New CM;राजस्थान को मिल गया नया CM, भजन लाल शर्मा है करोड़पति हैं,3 तोला सोना और सफारी गाड़ी..लेकिन

Rajasthan New CM;राजस्थान को नया मुख्यमंत्री (Rajasthan New CM) मिल गया है और विधायक दल की बैठक में मंगलवार को भजन लाल शर्मा के नाम पर मुहर लगाई गई. बीते नवंबर महीने में पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों (Election 2023) में से तीन राज्यों में प्रचंड जीत हासिल करने वाली भाजपा ने पहले ही मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में जारी सीएम कैंडिडेट का सस्पेंस खत्म कर दिया है. संपत्ति की बात करें तो राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भी करोड़पति हैं. इनके पास 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति है. 

राजस्थान में भी नए चेहरे का ऐलान

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों ही राज्यों में आलाकमान ने नए चेहरों को मुख्यमंत्री के रूप में पेश किया और राजस्थान में भी यही देखने को मिला है. मध्यप्रदेश में मोहन यादव (MP CM Mohan Yadav) को सीएम चुना गया है, तो वहीं छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय (Chattisgarh CM Vishnu Dev Sai) को ये राज्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है. MP-CG की तरह ही राजस्थान में भी जिन नामों की CM की रेस में चर्चा हो रही थी, उनसे बिल्कुल अलग नाम भजन लाल के रूप में चुना गया है. विधानसभा चुनाव 2023 में Bhajan Lal Sharma ने बीजेपी के टिकट पर Sanganer विधानसभा सीट से अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48,081 वोटों से करारी शिकस्त दी थी. भजन लाल शर्मा को कुल 1,45,162 वोट हासिल हुए थे.

1.40 लाख कैश और बैंकों में जमा हैं 11 लाख रुपये

सांगानेर विधानसभा सीट से पहली बार विधायकी जीतकर राजस्थान के नए सीएम बने भजन लाल शर्मा सांगानेर से चुनाव जीते हैं. इनकी नेटवर्थ की बात करें तो ये भी करोड़पति हैं और इनके पास कुल 1,46,56,666 रुपये की संपत्ति है, जबकि देनदारी 35 लाख रुपये है. विधानसभा चुनाव में दिए गए संपत्ति के ब्योरे से संबंधित हलफनामे के मुताबिक, राजस्थान के नए सीएम भजन लाल शर्मा की कुल नेटवर्थ में से 1,15,000 रुपये कैश है, जबकि विभिन्न बैंकों में उनके अकाउंट में करीब 11 लाख रुपये डिपॉजिट हैं. वहीं उनकी पत्नी के नाम पर 1.50 लाख रुपये नकदी और बैंकों में जमा राशि 10,000 रुपये है.

3 तोला सोना और सफारी गाड़ी

Rajasthan CM भजन लाल शर्मा के पास तीन तोला सोना है, जिसकी कीमत 1,80,000 रुपये है. उन्होंने शेयर, बॉन्ड्स में कोई निवेश नहीं किया है, लेकिन इनके पास LIC और HDFC Life की दो इंश्योरेंस पॉलिसियां हैं, जो कि 2,83,817 रुपये की हैं. इसके अलावा वाहनों की बात करें तो राजस्थान के नए मुख्यमंत्री चुने गए भजन लाल के नाम पर एक टाटा सफारी, जिसकी कीमत हलफनामे में 5 लाख रुपये बताई गई है, इसके अलावा एक टीवीएस विक्टर मोटर साइकिल है, जो 35,000 रुपये कीमत की है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!