Friday, January 10, 2025
Samastipur

रेलवे न्यूज़;ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस सहित 2 दर्जन ट्रेनों का परिचालन रद्द,कोहरे को देखते हुए लिया गया फैसला,यहाँ देखे पुरा लिस्ट 

समस्तीपुर. रेलवे न्यूज़;दिसंबर महीना अब शुरू होने वाला है संभावित कोहरे को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली दो दर्जन से अधिक ट्रेनों का परिचालन अगले 2 महीना तक के लिए रद्द कर दिया है। जबकि कोई ट्रेनों के फेरे को घटा दिया है। जिसमें कई ट्रेन समस्तीपुर स्टेशन से गुजराती थी, जिससे उक्त ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी होगी।

 

 

रेलवे द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति में कहा गया है कि गाड़ी सं. 12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस – 04.12.23 से 28.02.24 तक रद्द कर दिया गया है। 14618 अमृतसर-बनमनखी जनसेवा एक्सप्रेस – 01.12.23 से 29.02.24 तक, 14617 बनमनखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस – 03.12.23 से 02.03.24 तक14524 अम्बाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस – 02.12.23 से 27.02.24 तक, 14523 बरौनी-अम्बाला हरिहर एक्सप्रेस – 04.12.23 से 29.02.24 तक,14006 आनंद विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्स. – 01.12.23 से 29.02.24 तक, 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्स. – 03.12.23 से 02.03.24 तक, 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस – 05.12.23 से 27.02.24 तक, 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस – 07.12.23 से 29.02.24 तक,

 

 

समस्तीपुर जक्शन

परिचालन के दिनों में कमी कर के चलायी जाने वाली ट्रेनें गाड़ी सं. 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस – प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को रद्द, 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस – प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को रद्द, 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस – प्रत्येक मंगल, गुरू एवं शनिवार को रद्द, 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस – प्रत्येक बुध, शुक्र एवं रविवार को रद्द, गाड़ी सं. 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस – प्रत्येक शनिवार को रद्द, गाड़ी सं. 15910 लालगढ-डिब्रूगढ़़ अवध आसाम एक्सप्रेस – प्रत्येक मंगलवार को रद्द रहेगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!