Sunday, December 22, 2024
Patna

पूजा करने गई नाबालिग लड़की से पुजारी ने की छेड़खानी: रोते-बिलखते पुलिस के पास पहुंची पीड़िता

Patna;मुजफ्फरपुर में पूजा रहने गई नाबालिग के साथ छेड़खानी की गई है। मंदिर के पुजारी ने नाबालिग को पास के एक कमरे में ले गया, जहां छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता रोते बिलखते घर पहुंची और पूरी घटना परिजनों को बताई। घटना सकरा थाना क्षेत्र की है। पीड़िता के परिजन सकरा थाना पहुंचकर पुजारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। हालांकि, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पुजारी फरार हो गया। हालांकि, पुलिस ने FIR दर्ज करते हुए सोमवार सुबह आरोपी पुजारी रामदेव पासवान (48) को गिरफ्तार किया है।

 

 

मंदिर के पास से पुजारी गिरफ्तार

 

इस मामले में सकरा थाना प्रभारी राजू कुमार पाल ने बताया कि एक नाबालिग के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। परिजनों की ओर से शिकायत की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होने कहा कि पीड़िता का मेडिकल टेस्ट करवाया गया। इसके साथ ही कोर्ट में पेश कर 164 का बयान दर्ज करवाया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!