Monday, December 23, 2024
DalsinghsaraiSamastipur

संत जोसेफ्स बीएड कॉलेज दलसिंहसराय में पोस्टर मेंकिग प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।

दलसिंहसराय संत जोसेफ्स मिश्री सिंह विश्वमोहिनी मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के सांस्कृतिक कक्ष में भारत सरकार के उपक्रम एन.सी. टी.ई. की पहल पर “भारतीय भाषा उत्सव” के तहत् “भाषा और बहुसंस्कृतिवाद” विषय पर चित्रात्मक तकनीक द्वारा पोस्टर मेंकिग प्रतियोगिता का आयोजन इन्द्रधनुषीय छटा के साथ किया गया।

 

 

 

प्रतिभाग कर रहे बी.एड. प्रथम वर्ष (सत्र 2023-25) के प्रशिक्षुओं ने अपनी विविध बहुसांस्कृतिक विचारधारा को पोस्टर पर चित्रों के माध्यम से उकेरने का प्रयास किया.इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधन के सचिव अनिल कुमार सिन्हा की उपस्थित थे.अपने संबोधन में श्री सिन्हा ने कहा कि “चित्रात्मक भाषा तकनीकी एक ऐसी तकनीक है जो अमौखिक विचार भावनाओं की प्रस्तुति बहुआयामी रूप से करने में सक्षम है।

 

 

कार्यक्रम संचालक कला व्याख्याता बिकास कुमार एवं प्रतियोगिता निरीक्षक डॉ. सरिता कुमारी,विश्वनाथ विश्वकर्मा एवं डॉ. होमा परवीन ने किया.इस अवसर पर व्याख्याता रीतुराज पांडेय,राजेश कुमार राजन, प्रियंका मैम,अनुराधा कुमारी, इस्तेयाक हुसैन,पंकज कुमार, रेखा कुमारी, वंदना कुमारी, कुमारी अमन, चन्द्रहास सिंह यादव के साथ कार्यालय कर्मचारियों की उपस्थित थे. व्याख्याता रीतुराज पांडेय ने प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं के नाम की उद्घोषणा किया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!