Wednesday, December 25, 2024
MuzaffarpurPatna

बिहार के इस शहर के रेड लाइट इलाके में लगी पुलिस पाठशाला, ASP के नेतृत्व में कई शिक्षक लेंगे क्लास 

patna;बिहार के मुजफ्फरपुर में रेड लाइट इलाके के बच्चों को पढ़ने के लिए पुलिस पाठशाला की शुरुआत की गई है. ताकि, स्लम एरिया के गरीब परिवार और रेड लाइट एरिया के बच्चों को पढ़ाकर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा जा सके. पाठशाला में पूरी क्लास रूम की तरह व्यवस्था की गई है. इसमें पहली कक्षा से लेकर आठवीं क्लास के बच्चों को क्लास दी जा रही है. जानकारी के मुताबिक, कन्हौली थाने पर शुरू हुई पुलिस पाठशाला में अभी करीब दो दर्जन से अधिक बच्चे पढ़ाई करने आ रहे हैं. इस पाठशाला में पुलिसकर्मी के साथ साथ अलग स्कूल के टीचर भी क्लास देते हैं. पढ़ने के लिए पेन, पेंसिल समेत अन्य सामान दिया जाता है. बच्चों के पढ़ने के लिए थाने के बगल में खाली जगह को टेंट से घेर दिया गया है. उसे पूरी तरीके से क्लास का रूप दिया गया है. 

 

जिला पुलिस की पहल को लोग कर रहे हैं सराहना

 

 

कमरे को क्लास रूम की शक्ल देने के लिए दीवार पर अल्फाबेट, ककहरा, टेबल और राइम्स बोर्ड भी लगाया गया है. फर्श पर बैठ कर बच्चों को पढ़ने के लिए ग्रीन मैट बिछाया गया है. ताकि, बच्चों को ठंड का एहसास नहीं हो सके. कन्हौली थाने पर शुरू हुई इस पुलिस पाठशाला चर्चा का केंद्र बना हुआ है. शहर के रहने वाले भी जिला पुलिस की इस पहल को काफी सराहना कर रहे हैं. बच्चों में भी पाठशाला में शामिल होने की काफी उत्सुकता दिख रही है.

 

1 महिने पहले पांच बच्चों से शुरूआत की गई थी क्लास

 

इसकी पहल सामाजिक कार्यकर्ता नसीमा खातून और एक स्कूल के शिक्षक ने भी की है. इसके बाद पाठशाला शुरू हुआ. करीब एक माह पहले यह क्लास पांच बच्चों से शुरू हुआ था. अब यहां दो दर्जन से अधिक बच्चों ने नामांकन कराया है. वे नियमित क्लास करने के लिए आते हैं. बच्चों को पढ़ाने के लिए रोज नए-नए टीचर आते हैं. इसके अलावा बच्चों को पुलिसकर्मियों के कार्यशैली भी बताई जाती है.

 

सोशल वर्कर नसीमा खातून ने क्या कहा?

 

वहीं, रेड लाइट इलाके की सोशल वर्कर नसीमा खातून ने बताया कि इस इलाके की डेवलपमेंट के लिए हम लोग लगातार कार्य करते आ रहे हैं. ऐसे में एएसपी टाउन अवधेश दिक्षित सर के सहयोग से पुलिस पाठशाला खोला गया है. इसमे पुलिस पदाधिकारी थाना इंचार्ज और खुद एएसपी सर पढ़ाते हैं. इससे इस इलाके के बच्चे मुख्यधारा में जुड़ सकेंगे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!