Thursday, December 26, 2024
Patna

किसान महासम्मेलन में भाग लेंगे बिहार के 2 हजार किसान,26 जनवरी को निकलेगा ट्रैक्टर मार्च

पटना। संयुक्त किसान मोर्चा 26 जनवरी को पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च आयोजित करेगा और प्रदर्शन के माध्यम से अपनी मांगों की पूर्ति के लिए केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित करेगा।किसानों का यह आंदोलन चरणबद्ध होगा। ट्रैक्‍टर मार्च के बाद पंजाब में किसानों का महासम्मेलन भी होगा, जिसमें बिहार के दो हजार किसान भाग लेंगे। रविवार को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक पटना में हुई।

 

आंदोलन की रणनीति पर हुआ मंथन

बैठक में बिहार राज्य किसान सभा के अशोक प्रसाद सिंह, भारतीय किसान यूनियन टिकैत के दिनेश सिंह, ऑल इंडिया अग्रगामी किसान सभा के अमेरिका महतो समेत दूसरे कई नेता शामिल हुए। अशोक सिंह ने बैठक के बाद कहा कि बिहार में किसान आंदोलन को तेज करने के लिए प्रमंडल स्तरीय क्षेत्रीय कन्वेंशन आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा फरवरी में किसानों के दिल्ली मार्च कार्यक्रम पर भी चर्चा की गई।

 

बैठक में श्याम नंदन शर्मा, किसान जागरण मंच के नरेश यादव, जसवा के मणिलाल, प्रभावित किसान खेतिहर-मजदूर मोर्चा के नेता अश्विनी कुमार चौबे एवं सत्येंद्र नारायण सिंह समेत दूसरे कई किसान संगठनों के नेता उपस्थित रहे। इन नेताओं ने आंदोलन को सफल बनाने के लिए हर प्रकार से तैयार रहने के लिए किसानों का आह्वान किया।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!