पप्पू यादव ने कहा विपक्ष को परेशान करने के लिए ED और CBI का इस्तेमाल कर रही सरकार,केंद्र सरकार की कठपुतली..
पटना।जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सुपौल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े चैनल वाले I.N.D.I.A गठबंधन के खिलाफ बोलने का सुपारी ले रखे हैं। उन्होंने कहा कि तमाम लोग खुद ही ज्योतिषाचार्य बने हुए हैं।
केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश की जो हालत है वो किसी से छुपी नहीं है। मुद्दे कुछ हैं और हो कुछ रहा है। पप्पू यादव ने कहा कि आज 184 सांसदों के बोलने की आजादी छीन ली गई है। इतिहास में इससे पहले कभी इस तरह की बात नहीं हुई। आज चंगेज खां, हिटलर को पार करते जा रहे हैं। जो लोग बीजेपी के खिलाफ बात करते हैं, उसके खिलाफ ईडी और सीबीआई को दौड़ा दिया जाता हैं।
भारतीय संसद में पहली बार संविधान के विपरीत लोकतंत्र की हत्या हुई। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी घटना हुई। साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ दिया और ये लोग जात का राग अलाप रहे थे। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, पीएम और सीएम का कोई जात होता है क्या? जब देश के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की जात हो तो कुछ बचेगा क्या? भारत में अब वैसे भी कुछ बचा नहीं है। दरअसल, एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पप्पू यादव सुपौल पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से मुखातिब होकर ये सारी बातें कही।
बता दें कि लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने सदन की अवमानना के मामले में 20 दिसंबर को 2 और सांसदों को निलंबित कर दिया। इनमें कांग्रेस सांसद सी थॉमस और सीपीआईएम के एएम आरिफ शामिल थे। इसके साथ ही संसद के दोनों सदनों से निलंबित किए गए सांसदों की संख्या 143 हो गई। इस मुद्दे पर पूरे देश में जमकर राजनीति हो रही है।