Tuesday, January 7, 2025
PatnaVaishali

पकड़ुआ विवाह:BPSC से चयनित शिक्षक को पकड़ करवाया शादी,परिवारवालों ने किया हंगामा तो पुलिस ने दोनों को पकड़ा

 patna:वैशाली में BPSC से चयनित टीचर का पकड़ुआ विवाह कराने का मामला सामने आया है। दोनों की एक तस्वीर भी सामने आई है। मामला पातेपुर थाना क्षेत्र का है। गुरुवार को टीचर के परिजनों ने शादी की जानकारी पाकर महुआ-ताजपुर मार्ग पर जमकर हंगामा किया है।

 

 

परिजनों के मुताबिक रेपुरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पदस्थापित बीपीएससी शिक्षक महेया मालपुर गांव निवासी सत्यनारायण राय के बेटे गौतम कुमार को बोलेरो सवार लोगों ने बुधवार को किडनैप कर लिया था। इसके बाद परिजनों ने बुधवार को महुआ ताजपुर मार्ग को जाम कर हंगामा किया। फिर गुरुवार को लड़के का पकड़ुआ विवाह होने की जानकारी मिली। दोपहर में महुआ-ताजपुर मार्ग को जाम कर हंगामा किया।इधर, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ की। शुरुआत में शिक्षक को सकुशल बरामद करने का आश्वासन देकर दोपहर में जाम हटवा दिया था, लेकिन शिक्षक का कोई पता नहीं चलने पर फिर से सड़क जाम कर दिया जो कि शाम को हटाया गया है।

 

दोनों को पुलिस ने कस्टडी में रखा है

 

पुलिस ने टीचर और लड़की को बरामद कर अपनी कस्टडी में थाने पर रखा है। परिजनों का आरोप है कि रेपुरा गांव निवासी राजेश राय ने अपने सगे-संबंधियों के साथ मिलकर शिक्षक गौतम कुमार का जबरदस्ती अपहरण कर पिस्टल के बल पर अपनी बेटी चांदनी कुमारी से पकड़ुआ विवाह कराया है। वहीं, शादी करने से इनकार करने पर शिक्षक के साथ मारपीट भी की गई है।

 

मामले में दो आवेदन दिया गया

 

वहीं, इस मामले में दो आवेदन दिया गया है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने भी थाना में आवेदन देकर ड्यूटी के दौरान शिक्षक का अपहरण करने के आरोप में थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं परिजनों की ओर से भी अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है।एसआई पातेपुर थाना हसन सरदार ने कहा कि पकड़ुआ विवाह का मामला सामने आया है। बीपीएससी के तहत बने टीचर के साथ घटना हुई है। लड़के की शादी कर दी गई है। एक घंटे के अंदर आ जाएगा। पुलिस और ग्रामीण के सहयोग से लड़के को लाया जा रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!