Monday, December 23, 2024
Samastipur

Samastipur News;चोरी कांड मे एक गिरफ्तार,पुलिस ने मंगलसूत्र और चेन बरामद किया

Samastipur News;समस्तीपुर में कोरबाधा गांव में पिछले अगस्त माह में हुई चोरी कांड का मुफस्सिल पुलिस ने खुलासा करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से चोरी किए गए मंगलसूत्र और सोने की चेन बरामद की है। गिरफ्तार चोर की पहचान इसी गांव के उमेश राय का बेटा आशीष कुमार के रूप में की गई है।

 

 

मुफस्सिल थाना अध्यक्ष के साथ आरोपी।

सदा डीएसपी संजय पांडे ने सोमवार शाम मुफस्सिल थाने पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि अगर 25 अगस्त को कोरबद्धा गांव के राजेश कुमार अपनी पत्नी को शिक्षक का परीक्षा दिलवाने के लिए पटना गए हुए थे। इसी दौरान इनके घर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस संदर्भ में मुफ्फसिल थाने में मामला दर्ज कराया गया।

 

 

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को मिली कामयाबी

 

सदा डीएसपी संजय पांडे ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कॉर्ड में संलिप्त एक अपराधकर्मी आशीष कुमार को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से एक सोने की चेन, एक मंगलसूत्र बरामद किया गया है। इनसे पूछताछ के क्रम में बहुत से महत्वपूर्ण साक्ष्य पुलिस को प्राप्त हुए। जिसके आधार पर जल्द ही कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी की जाएगी। डीएसपी ने बताया कि अब गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजा जा रहा है

Kunal Gupta
error: Content is protected !!