Sunday, December 22, 2024
Patna

OMG कपड़ा लदे ट्रक मे मिला इतना जिंदा कछुओं,गया पुलिस ने ऐसे पकड़ा

patna;OMG,गया पुलिस ने एक ट्रकबरामद किया है। सभी कछुआ यूपी के इटावा में लोड किए गए थे जिसे वर्धमान ले जाया जा रहा था। सभी कछुए अलग अलग बोरी में बंद थे। कछुए से बंद बोरियों का संख्या कुल 25 थी। यह कार्रवाई बाराचट्टी थाना क्षेत्र में कई गईं है। ट्रक पर जीन्स पैंट के कपड़े लोड थे जिसे राजस्थान भिड़वाड़ा से बांलादेश के बनगांव ले जाया जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने ट्रक के चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही वन विभाग को कार्रवाई के सूचित कर दिया है। वन विभाग अपनी कार्रवाई में जुट गई है। गौरतलब है कि कछुआ प्रतिबंधित है।

 

 

शेरघाटी डीएसपी राजकिशोर सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर RJ06GC-1241 है जो डोभी की ओर से बाराचट्टी थाना क्षेत्र होते हुए एन एच2 से झारखंड के तरफ जा रही है। उस ट्रक से प्रतिबंध कछुए की तस्करी की जा रही है। इस पर थाना गेट पर ही वाहन चेकिंग शुरू की गई। सूचना के तहत संबंधित ट्रक को थाना गेट के पास पकड़ लिया गया। ट्रक के चालक रंजीत यादव ग्राम जैकी थाना बोधगया जिला गया एवं उसके खलासी राजकुमार सुरौगा बिगहा थाना फतेहपुर जिला गया से सख्ती से पूछताछ की गई।

 

 

पूछताछ करने पर पुलिस को बताया कि जींस के कपड़े के थान को राजस्थान के बेलवाड़ा से लोड कर बांग्लादेश के बनगांव लेकर जा रहे थे। रास्ते में उत्तर प्रदेश के इटवा से लोड कपड़े की आड़ में प्रतिबंधित एवं सुरक्षित कछुआ के 25 बोरा जिसमें कुल 650 कछुआ है को चोरी छुपे पश्चिम बंगाल के वर्धमान में डिलीवरी देने जा रहे थे। तभी पुलिस ने पकड़ लिया।

 

डीएसपी ने बताया कि इस बात की जानकार वन विभाग को दी गई। वन विभाग की टीम द्वारा थाना पहुंच कर पुलिस की निगरानी में रखे गए बोरे की तलाशी ली गई तो ट्रक पर प्रतिबंध एवं संरक्षित 25 बोरा कछुआ मिले। जिनकी कुल संख्या 650 पाई गई। बरामद किए गए कछुए की विधिवत्त सूची तैयार करते हुए आरोपी ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया। डीएसपी ने बताया कि पुलिस इसके नेटवर्क को खंगालने में जुटी है

Kunal Gupta
error: Content is protected !!