Wednesday, January 22, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

आरबी कॉलेज दलसिंहसराय में अंग्रेजी गर्व दिवस एवं मनोविज्ञान गर्व दिवस समारोह का आयोजन 

दलसिंहसराय के रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय(आरबी कॉलेज दलसिंहसराय) में प्रधानाचार्य प्रो.संजय झा की अध्यक्षता में अंग्रेजी विभाग द्वारा अंग्रेजी गर्व दिवस एवं मनोविज्ञान विभाग के द्वारा मनोविज्ञान गर्व दिवस समारोह का आयोजन दीप प्रज्ज्वलित कर की गई. अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. प्रतिभा पटेल एवं प्राध्यापक शिवानी प्रकाश के नेतृत्व में विभाग के छात्र-छात्राओं ने ‘डॉ. फास्टस एंड सेवन डेडलीसिंस’ विषय पर वन एक्ट प्ले प्रस्तुत किया।

 

 

साथ ही पोस्टर प्रदर्शनी के माध्यम से भी छात्रों ने अंग्रेजी के महत्व को प्रदर्शित किया. छात्रों की शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.विभागाध्यक्ष ने अंग्रेजी विषय के महत्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला.वही मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. विमल कुमार एवं उनके सहयोगी प्राध्यापकों के नेतृत्व में मनोविज्ञान गर्व दिवस समारोह का आयोजन किया गया।

 

 

.छात्र-छात्राओं ने मोडल,चार्ट आदि के माध्यम से मनोविज्ञान के महत्व को प्रदर्शित किया.विभागाध्यक्ष ने मनोविज्ञान की आवश्यकता एवं उसके मानव जीवन में उपयोग पर सविस्तार प्रकाश डाला.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!