Friday, January 10, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

ग्रामीणों ने रात्रि मे चोर को चोरी करते रंगेहाथ पकड़ पुलिस को सौपा,दलसिंहसराय पुलिस ने भेजा जेल

दलसिंहसराय से एक बरी खबर आरही है।ठंड के बढ़ने के साथ ही दलसिंहसराय में चोर भी सक्रिय हो गए है.थाना क्षेत्र के बड़ी नवादा वार्ड 11 में बीती रात्रि एक चोर घर के बाहर रखे जनेटर का डायनमो खोलने के दौरान ग्रामीणों ने चोर को रंगेहाथ पकड़ लिया.जिसे बाद में पुलिस को सौंप दिया(दलसिंहसराय का ताजा खबर)

इसे लेकर थाना क्षेत्र के बड़ी नवादा वार्ड 11 निवासी शंकर साह के पुत्र चंदन कुमार ने थाना में आवेदन देते हुए बताया कि वह बीती रात्र अपने घर में सो रहे थे.तभी करीब 1 बजे खट खट कि आवाज सुनाई दी जिससे उनका नींद टूट गया.बाहर निकलने पर देखा कि एक चोर उनका जनेटर का डायनमो खोल रहा था।

तब वह शोर मचाये.आवाह सुन कर आसपास के ग्रामीण इक्क्ठा हुए जिसकी मदद से चोर को पकड़ लिया.पकराये चोर से जब पूछताछ किया गया तो उसने अपनी पहचान बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रशीदपुर वार्ड 7 निवासी राम सुंदर सहनी के पुत्र अरुण कुमार सहनी के रूप में बताया।

उसके पास से एक चापकल का चोरी कि हेंडिल, एक झोला में सलाई रिंच,हथोड़ी,पेचक्स, आरी पती भी बरामद हुई है.थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि ग्रामीणों कि सुचना पर पुलिस गई थी चोरी का सामान सहित चोर अरुण कुमार सहनी को पकड़ कर लाया गया है.जिसे कागजी करवाई के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जायेगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!