कोरोना का खतरा,बिहार में नया वेरिएंट मिलने को लेकर अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग;यह जांच जरूरी
पटना।सीतामढ़ी। कोरोना वायरस और इसके संक्रमण को लेकर एक बार फिर अलर्ट की स्थिति आ रही है। मास्क, ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाओं और अन्य आवश्यक वस्तुओं के साथ तैयार रहने और भंडार रखने का निर्देश दिया गया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई कमी न हो।
सामने आया है कि कोविड का एक नया वैरिएंट भारत में दस्तक दे चुका है। कोविड-19 के एक सबवैरिएंट का पहला मामला केरल में सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी जिले को इस बात के लिए अलर्ट किया है।सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोनबरसा सामुदायिक केंद्र (सीएचसी) में कोरोना को लेकर एहतियातन मॉक ड्रिल किया। इस प्रकार अस्पतालों की तैयारी का मूल्यांकन किया जा रहा है।
डॉक्टर से लेकर कर्मी तक को किया जा रहा प्रशिक्षित
मॉक ड्रिल में डॉक्टर से लेकर कर्मियों को गंभीर मरीज को अस्पताल लाने के लिए एंबुलेंस में मिलने वाली सुविधा की जानकारी दी गई। वहीं मरीज को घर से लेकर अस्पताल तक पहुंचने के बीच किन-किन बिंदुओं पर ध्यान देने की जरूरत है वह जानकारी दी जा रही है।मरीज को ऑक्सीजन लगाने व दवा की जानकारी दी गई। अस्पताल में जांच व मरीज को मिलने वाली सुविधा की जानकारी दी गई।
अस्पतालों में जांच की सुविधा
डीपीएम अशित रंजन ने बताया कि सदर अस्पताल सहित जिले के सभी पीएचसी व सीएचसी में कोराेना जांच की जा रही है। बीमार पड़ने पर कोरोना की जांच जरूर करवाएं।इधर, सिविल सर्जन डॉ. सुरेश चंद्र लाल ने बताया कि घबड़ाने की आवश्यकता नहीं है। सावधानी बरतनी जरूरी है। तभी सुरक्षित रहा जा सकता है। वैसे स्वास्थ्य विभाग कोराेना से निपटने के लिए तैयार है। ऑक्सीजन प्लांट, दवा, जांच आदि की सुविधा उपलब्ध है। मॉक ड्रिल कर स्वास्थ्यकर्मियों को ट्रेंड किया जा रहा है।
उपस्वास्थ्य केंद्रों पर तैयारी रखने का निर्देश
स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर इस बार जिले के सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों पर भी तैयारी की जा रही है। इसके लिए विभाग ने पहले जांच कीट, दवा व आवश्यक उपकरण उपलब्ध करा दिया है।”