बिहार मे बनेगा नया एयरपोर्ट;सरकार ने 16.32 करोड़ की राशि जिला प्रशासन को दी,8.44 एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहण
पटना में नए एयरपोर्ट का निर्माण अब बिहटा में ही होगा। बिहटा एयरपाेर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग, पार्किंग और सिटी साइड के लिए 8.44 एकड़ जमीन की अड़चन खत्म हाे गई है। इतनी जमीन के लिए बिहार सरकार ने 16 कराेड़ 32 लाख की राशि जिला प्रशासन काे दे दी है। जिला प्रशासन तीन महीने में यह जमीन अधिगृहीत कर एयरपाेर्ट अथाॅरिटी काे दे देगा। बिहार सरकार से जमीन मिलने की हरी झंडी मिलने के बाद एयरपाेर्ट अथाॅरिटी ऑफ इंडिया ने प्राेजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी का भी चयन कर लिया है।
कॉलियर्स नाम की यह कंसल्टेंसी टर्मिनल बिल्डिंग का डिजाइन तैयार करेगी। साथ ही वह एयरपोर्ट का प्लान व्यू भी तैयार करेगी। इससे यह साफ हाे गया है कि बिहटा में ही एयरपाेर्ट बनेगा। कई साल से बिहटा की जगह छपरा और नालंदा में एयरपाेर्ट बनाने के कयास चल रहे थे। 800 कराेड़ की लागत से बनने वाले बिहटा एयरपाेर्ट का टर्मिनल भवन बनाने के लिए 6 साल पहले नागरिक विमानन मंत्रालय और बिहार सरकार ने घाेषणा की थी। 2022 में ही इस एयरपाेर्ट काे बन जाना था।
अभी सालाना 25 लाख यात्रियों की क्षमता, रनवे बढ़ जाने पर 50 लाख की हाे जाएगी
अभी बिहटा एयरपाेर्ट का रनवे 8200 फीट है और इसकी सालाना क्षमता 25 लाख है।
एयरबस 120 और बोईंग 737 इंटरनेशनल विमानाें के ऑपरेशन के लिए रनवे की लंबाई 12 हजार फीट हाेनी चाहिए।
रनवे के लिए 191.8 एकड़ और जमीन की जरूरत है। अगर यह बाधा भी दूर हाे जाती है ताे एयरबस 120 और बोईंग 737 इंटरनेशनल विमानाें का ऑपरेशन शुरू हाे जाएगा।
इस एयरपाेर्ट की सालाना क्षमता 25 लाख से बढ़कर 50 लाख यात्रियाें की हाे जाएगी।
12 हजार फीट रनवे हाे जाने पर 350 मीटर की विजिबिलिटी में भी विमानाें का ऑपरेशन हाे सकता है। वहीं, पटना एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई 6200 फीट है।
सरकार ने पहले दी थी 108 एकड़ जमीन, हाे चुकी बाउंड्री
बिहार सरकार ने पहले 108 एकड़ जमीन दी थी। उसके बाउंड्री का काम डेढ़ साल पहले ही पूरा हाे गया है। यह बाउंड्री आठ फीट ऊंची और 10 इंच मोटी है, जिसकी लंबाई लगभग चार किमी है। बाउंड्री कराने में 8 कराेड़ की लागत आई है। बिहटा एयरपोर्ट के पास ही शर्फुद्दीनपुर गांव है। यहां करीब 150 घराें की आबादी है। इस गांव में कब्रिस्तान और एक छाेटी-सी मस्जिद भी है। 191 एकड़ जमीन देने में सरकार काे यही बड़ी बाधा आ रही है।
अगर सरकार इस गांव की पूरी आबादी काे दूसरी जगह शिफ्ट कर देगी ताे फिर इतनी जमीन सरकार देने की हालत में हाे जाएगी। कनेक्टिवटी बढ़ेगी, राेजगार और काराेबार बढ़ेगा बिहटा एयरपाेर्ट के चालू हाे जाने से केंद्र सरकार की उड़ान याेजना के तहत कनेक्टिविटी बढ़ेगी।
पटना एयरपाेर्ट का लाेड भी कम हाेगा। बिहटा से सटे पटना, आरा, बक्सर के अलावा छपरा, गाेपालगंज, सीवान के लाेगाें काे विमान से आने-जाने के लिए सुविधा मिल जाएगी। इससे राेजगार और काराेबार बढ़ेगा। बड़ी-बड़ी कंपनियां बिहटा और आसपास इलाके में निवेश करेंगी। पटना से बिहटा तक का इलाका और डेवलप हाेगा।
डिजाइन बनने के बाद बनेगा मास्टर प्लान : निदेशक
पटना एयरपाेर्ट के निदेशक अंचल प्रकाश ने बताया कि एयरपाेर्ट अथाॅरिटी ऑफ इंडिया ने प्राेजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी का चयन कर लिया है। यह कंपनी बिहटा एयरपाेर्ट का प्लान बनाएगी। डिजाइन और ड्राइंग बनाएगी। फिर इस एयरपाेर्ट का मास्टर प्लान बनेगा।
तीन महीने में अधिगृहीत हाेगी जमीन : डीएम
डीएम डाॅ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि बिहटा एयरपाेर्ट के लिए सरकार ने 8.44 एकड़ जमीन के लिए 16.32 कराेड़ की राशि जिला प्रशासन काे दी है। जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। 3 माह में इतनी जमीन अधिगृहीत कर एयरपाेर्ट अथाॅरिटी ऑफ इंडिया काे दे दी जाएगी।