Sunday, December 29, 2024
Samastipur

Samastipur;ढाई कठ्ठे जमीन को लेकर भतीजे ने चाचा और भाई को मारी गोली,PMCH रेफर 

Samastipur में ढाई कट्ठा जमीन विवाद को लेकर भतीजा ने अपने ही चाचा और चचेरे भाई को गोली मार कर जख्मी कर दिया। जख्मी रामाशीष महतो और उनके बेटे राजकुमार महतो को गंभीर स्थिति में लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां से राजकुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने PMCH रेफर कर दिया। राजकुमार को कमर और कमर के पीछे दो गोली लगी है। उधर, घटना की सूचना पर और दूसरा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

घटना के संबंध में जख्मी के चचेरे भाई रामप्रवेश महतो ने बताया कि रामाशीष महतो का अपने ही चचेरे भाई-बऊये लाल महतो से ढाई कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। रामाशीष महतो और राजकुमार मंगलवार दोपहर अपने खेत में गेहूं की बुवाई के लिए केयारी बना रहे थे। इसी दौरान बऊये लाल का पुत्र शिव शंकर महतो, विकास कुमार आदि लोग वहां पहुंचकर पहले मारपीट शुरू कर दी। फिर लोगों ने ताबड़तोड़ गोली चलानी शुरू कर दी।

 

 

गोलीबारी किस घटना में रामाशीष महतो के दाहिने जांघ में गोली लगी जबकि उनके पुत्र राजकुमार महतो को कमर और पीछे से कमर के नीचे दो गोली लगी है। गोलीबारी की इस घटना को अंजाम देने के बाद सभी वहां से फरार हो गए। गोली की आवाज पर जुटे गांव के लोगों ने दोनों बाप बेटे को रोसरा अनुमंडल अस्पताल लाया जहां से दोनों को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल भेजा गया ।सदर अस्पताल में भी राजकुमार की गंभीर स्थिति बनी हुई है जिसे पटना रेफर कर दिया गया है।

 

घटना के पीछे ढाई कट्ठे का विवाद

 

बताया गया है की घटना के पीछे ढाई इकट्ठे का विवाद है। बऊये लाल की एक पत्नी मरी हुई है वह अपने हिस्से की कई जमीन बेच चुके हैं जबकि चचेरा भाई रामाशीष महतो के जमीन पर उनकी नजर बनी रहती है इसी विवाद को लेकर आज गोलीबारी किया घटना हुई है। इससे पूर्वी दोनों पाटीदारों के बीच कई बार मारपीट की घटना हो चुकी है मामला कोर्ट में चल रहा है।

 

 

डीएसपी ने क्या कहा

 

रोसरा के डीएसपी शिवम कुमार ने कहा कि रामाशीष महतो और बऊये लाल महतो के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है इस विवाद के कारण पहले मारपीट पत्थरबाजी और फिर गोलीबारी की घटना हुई है दो लोगों को गोली लगने की सूचना है सभी को सदर अस्पताल भेजा गया है पुलिस अपने स्तर से इस मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। ‌

Kunal Gupta
error: Content is protected !!