Monday, December 30, 2024
Patna

नीना सिंह को मिली है सुरक्षा बल की कमान, दरभंगा की बेटी बनीं CISF की पहली महिला महानिदेशको,खुशी का महौल

पटना।केन्द्र सरकार के तीन प्रमुख अर्द्धसैनिक बलों के महानिदेशको के नाम आये है। जिसमें बिहार के दरभंगा जिला के घनश्यामपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित गनौन गांव निवासी गणेश लाल दास की बेटी नीना सिंह को सीआईएसएफ की कमान सौंपा गया है। राजस्थान कैडर की आइपीएस अधिकारी मूल रूप से दरभंगा जिला के घनश्यामपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित गनौन गांव की रहने वाली है। नीना सिंह सीआईएसएफ की पहली महिला महानिदेशक डीजी बनी है। पूर्व में राजस्थान की पहली महिला डीजी तथा सीआईएसएफ के विषेश महानिदेशक के पद पर तैनात थी।

 

 

सीबीआई के संयुक्त निदेशक के रूप में भी किया है काम

 

वही आपके बता दे कि नीना सिंह तीन बहन और तीन भाई में सबसे बड़ी नीना सिंह है। नीना सिंह की शादी राजस्थान कैडर के आइएएस रोहित कुमार सिंह के साथ शादी हुई थी। पूर्व में नीना सिंह 2005 में पुलिस पदक से सम्मानित हो चुकी है । वह सीबीआई के संयुक्त निदेशक के रूप में काम करते समय कई हाई प्रोफाइल मामले की जांच का हिस्सा रही है। नीना सिंह अर्थशास्त्र में नोबल पुरस्कार विजेताओ अभिजीत बनर्जी और एस्थर डुफलो के साथ शोध पत्रों का सह लेखन भी किया है ।

 

गांव में बांटी गई मिठाई

 

नीना सिंह की शिक्षा दीक्षा पटना और दिल्ली के रह कर किया है। सीआईएसएफ की पहली महानिदेशक बनने पर गांव ही नही पूरे घनश्यामपुर प्रखंड क्षेत्र में खुशी का माहौल बना है। वही स्थानीय मुखिया रेशमा आरा ने बताया है कि यह मेरे पंचायत का सौभाग्य है कि नीना सिंह जैसी बेटी एक छोटा सा गांव से चलकर पूरा मिथिलांचल और बिहार का नाम रौशन किया है। वही मुखिया रेशमा आरा ने पंचायत के लोगों को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!