Friday, December 27, 2024
Samastipur

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई,समस्तीपुर कॉलेज,समस्तीपुर मे सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन

Samastipur News;राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई , समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर के तत्त्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर का उदघाटन दीप प्रज्ज्वलन, मंगलाचरण, एवं कुलगीत के साथ डॉ. कुशेश्वर यादव की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. महेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में किया गया । अतिथियों का स्वागत सह सम्मान माल्यार्पण , चादर एवं पाग देकर किया गया ।

 

 

यह विशेष शिविर राजकीय मध्य विद्यालय , रेलवे कॉलोनी , जितवारपुर निजामत , समस्तीपुर में लगाया गया है । डॉ. कुशेश्वर यादव ने उपस्थित स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ -साथ राष्ट्र सेवा करने का अवसर देता है । इससे राष्ट्र-प्रेम एवं राष्ट्रभक्ति को बढ़ावा मिलता है । जिससे देश को अच्छे नागरिक प्राप्त होते हैं । यह सात दिवसीय विशेष शिविर निश्चय ही उद्देश्य की प्राप्ति में सफल होगा । वहीं डॉ. सच्चिदानंद तिवारी ने कहा कि राष्ट्र सेवा परम सेवा है ।

 

राष्ट्र सेवा करने क अवसर मिला है । अत: अनुशासन एवं समर्पणपूर्वक कार्यक्रमों में भाग लीजिए और शिविर को सफल बनाइए । डॉ. अभिलाषा सिंह , डॉ. सौम्येन्दु मुखर्जी , डॉ. राजीव रौशन एवं श्रीमती नीलम कुमारी ने उपस्थित स्वयंसेवकों को संबोधित कर उत्साहवर्धन किया । मंच संचालन हेमा कुमारी एवं आशुतोष कुमार ने किया ।

 

शिविर में कुल पचास स्वयंसेवक-स्वयंसेविकाएँ शामिल है। सात दिनों तक चलने वाले कार्यक्रमों में – समाज के सदस्यों के साथ स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर संगोष्ठी , गोद लिए गए गाँव में साफ-सफाई एवं स्वच्छता कार्य , पर्यावरण संरक्षण पर संसाधनों द्वारा व्याख्यान, ग्रामीण योजना के लाभान्वितों को जागरूक करना , भ्रूण हत्या एवं महिला सशक्तिकरण, विभिन्न रोगों एवं उपचार पर चिकित्सकों का व्याख्यान , दहेजमुक्त समाज परिचर्चा ,एवं रैली , रक्तदान आदि शामिल हैं ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!