Friday, January 10, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय में लगी राष्ट्रीय लोक अदालत मे कुल 345 वादों का हुआ निष्पादन,82 लाख 60 हजार का हुआ सेटलमेंट

दलसिंहसराय. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार शशिकांत राय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अनुमंडल विधिक सेवा समिति, दलसिंहसराराय के कुशल नेतृत्व में शनिवार को स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर मे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया । राष्ट्रीय लोक अदालत का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश सह अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष शशिकांत राय, एस डी जे एम सह समिति के सचिव अखिलेश प्रताप सिंह, मुंसिफ स्पर्श अग्रवाल, न्यायिक दन्डाधिकारी निभा आनंद, एसडीओ प्रियंका कुमारी, डीएसपी नजीव अनवर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार पोद्दार समीर, महासचिव प्रभात कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. 

 

 

 

समारोह को सम्बोधित करते हुए एडीजे ने कहा की आपसी सहमति से वादों का निबटारा करने पर ही लोक अदालत सार्थक होंगी, इसलिए छोटे छोटे वादों को लोक अदालत के द्वारा निष्पदन कर दोनों पक्ष ख़ुशी पूर्वक अपना घर जाएँ । वहीं एसडीजे एम श्री सिंह ने कहा की लोक अदालत मे वादों का निबटारा करने से समय व पैसे की वचत होती है, आगे उन्होंने कहा कि जो पैसे और समय कोर्ट मे बर्बाद करते हैं वहीं समय एंव रूपये को अपने परिवार बच्चे के विकास और भविष्य निर्माण मे खर्च कर एक योग्य नागरिक बनावें। वहीं एसडीओ प्रियंका कुमारी ने कहा की लोक अदालत मे जो मामला निबटाया जाता है

 

 

 

उसका कही भी ऊपरी अदालत मे अपील नही होता है ।लोक अदालत की सफलता के लिए कुल तीन बेंचो का गठन किया गया था जिसमे बेंच नंबर एक के पीठाशीन पदाधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह , अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी थे । बेंच नंबर दो के पीठासीन पदाधिकारी स्पर्श अग्रवाल, मुंसिफ थे । जबकि बेंच नंबर तीन के पीठासीन पदाधिकारी निभा आनंद, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी थे। तीनों बेंचो पर कोर्ट से संबंधित वाद, बिजली, विभिन्न बैंक, बी एस एन एल, इत्यादि के मामले निपटाए गए । जिसमें विभिन्न न्यायालय के समनीय कुल 77 वाद, बिजली से संबंधित 07 वाद जिसमें 4000 रुपये सेटल हुए, विभिन्न बैंकों के कुल 254 वाद का निपटारा हुआ जिसमें 82 लाख 41 हज़ार 723 रुपये सेटल हुए । बी एस एन एल के 07 वाद निपटाए गए जिसमें 14 हज़ार 741 रुपये सेटल हुए ।

 

 

 

मौके पर अधिवक्ता संतोष कुमार सिंह, लोक अदालत के असिस्टेंट गंगेश झा, संगीता झा, न्यायालय कर्मी श्रीराम सिंह, रामानंद चौधरी, शिशिर कुमार, विजय कुमार, नंदकिशोर, मुन्ना, चांद प्रसाद इत्यादि पीएलवी संजीत कुमार, रामबाबू पासवान, सुभाष चंद्र पासवान, जितेंद्र कुमार सिंह , धर्मेंद्र कुमार इत्यादि समेत अधिवक्ता, कोर्ट कर्मी, एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!