Wednesday, January 22, 2025
Patna

मेरा दिल अब पास है तेरे.,इस सॉन्ग पर वर्दी पहनकर महिला पुलिस ने बनाई रील,दो पर गिरी गाज

पटना।गया। इन दिनों महाबोधि मंदिर में काफी संख्या विदेशी पर्यटक आए हुए हैं। बौद्ध धर्मगुरु भी यहां मौजूद हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर बिहार के अलग-अलग जिले से पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती की गई है।

 

इसी दौरान इन दिनों महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में तैनात महिला पुलिस कर्मियों ने वर्दी में सोशल मीडिया पर फिल्मी गानों पर रील्स बनाई है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। महिला पुलिस का वहां वीडियो काफी चर्चा में है। इस वीडियो पर वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने संज्ञान लिया है।

 

उन्होंने महिला पुलिस की वीडियो की जांच करने के लिए एसडीपीओ बोधगया व थानाध्यक्ष को अधिकृत किया है। प्रारंभिक जांच के बाद एसएसपी ने बताया कि महिला कर्मी गया जिला बल की नहीं है।एसएसपी ने बताया कि वायरल वीडियो कई दिन पूर्व का है। वीडियो दिखाई दे रही दो महिला पुलिस कर्मी बिहार विशेष सशस्त्र बल महिला बटालियन सासाराम की है। जांच के बाद दोनों महिला कर्मी को अपने कर्तव्य के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई प्रारंभ की जा रही है।

 

मरीज की मौत के बाद सड़क जाम

खिजरसराय थाना क्षेत्र के पंचमहला गांव के समीप एक निजी डॉक्टर के यहां इलाज के दौरान एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने रोड जामकर यातायात को बाधित कर दिया। पंचमहला गांव के वीरेंद्र पासवान की पत्नी बबीता कुमारी का इलाज पंचमहला के एक चिकित्सक के यहां चल रहा था।बबीता कुमारी के मा फुलवा देवी के अनुसार गॉलब्लैडर में पथरी को लेकर उक्त चिकित्सक द्वारा ऑपरेशन किया गया था इसके बाद भी दर्द नहीं कम रहा था और दो महीने से इलाज के बाद भी रह रह कर दर्द उठ जा रहा था।

 

चिकित्सक के द्वारा बार-बार आश्वासन दिया जा रहा था कि बीमारी ठीक हो जाएगा जो शनिवार की शाम बीमारी बढ़ने पर एकाएक डॉक्टर के द्वारा रेफर कर दिया गया और मरीज की मौत हो गई।रविवार की सुबह रोड जाम की सूचना पर खिजरसराय थाना अध्यक्ष फहीम आजाद खान दलबल के साथ पहुंचे और काफी मशक्कत और समझने के बाद जाम को हटवाया। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया। वहीं, परिवार वाले का रोते रोते बुरा हाल है।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!