Thursday, January 23, 2025
sportsPatna

Sport;बरौनी-11 को मुंगेर ने एक गोल से हरा डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता बना,मिला 21 हजार का चेक

Sport news;मुंगेर फुटबॉल संघ द्वारा डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। शीतलपुर के वाल्मीकि सिंह मैदान में आयोजित रमेश कुमार सिंह मेमोरियल इंटर डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। मुंगेर 11 बनाम बरौनी 11 के बीच खेला गया। जिसमें मुंगेर 11 के खिलाड़ी 14 नंबर जर्सी के बाबूलाल सोरेन ने सेकेंड हाफ एक गोल कर टीम को जीत दिला दी।

 

70 मिनट के खेल में मुंगेर एक गोल और बरौनी शून्य गोल कर पाया। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि सदर भाजपा विधायक प्रणव कुमार ने अपने हाथों से विजयी टीम मुंगेर 11 के कप्तान मोहम्मद सूबेद को विजेता का कप प्रदान किया। वहीं विजेता टीम को 21 हजार रुपए और उप-विजेता टीम को 15 हजार का चेक भी प्रदान किया गया। मैच में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार अंकित कुमार को दिया गया। वहीं मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बाबू लाल सोरेन को दिया गया।

 

पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान मुंगेर सदर भाजपा विधायक प्रणव कुमार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुंगेर 11, बरौनी 11 के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। मुंगेर एलेवन ने बेहतर प्रदर्शन किया इसलिए वह टूर्नामेंट जीत लिए। उन्होंने दोनों टीम को बधाई दी। मौके पर उन्होंने कहा कि शीतलपुर का यह वाल्मीकि सिंह मैदान फुटबॉल के लिए पूरे जिला में प्रचलित है। मैं यहां मिनी स्टेडियम बनाने के लिए सरकार से पत्राचार किया हूं। जल्द ही यह मिनी स्टेडियम बनेगा। जिसमें खेल की सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी। मिनी स्टेडियम बनने से यहां से कई प्रतिभा राष्ट्रीय स्तर तक निकलेगी।

 

 

मौके पर मुंगेर जिला फुटबाल संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार अरुण ,मनोज कापड़ी ,हेमंत सिंह ,भावेश कुमार सिंह, राजेश कुमार पासवान सहित अन्य मौजूद थे। खेल के उद्घोषक अमीर उल इस्लाम एवं सुनील कुमार ने किया। पूरे टूर्नामेंट में सहयोग आशीर्वाद फुटबॉल एकेडमी के खिलाड़ी एवं अधिकारियों ने किया। जिसके वजह से यह टूर्नामेंट सफल हुआ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!