Thursday, January 9, 2025
Samastipur

Samastipur News:2 बेटियों के सिर से उठा मां का साया, बेटा जन्म नहीं देने पर विवाहिता की हत्या

Samastipur News:ससुराल वालों ने विवाहिता की गला घोंट कर हत्या कर दी। विवाहिता की दो बेटियां है। बेटा जन्म न देने पर ससुराल वाले महिला से नाराज रहते थे। विवाहित गांव के हरि पासवान की पत्नी रामदुलारी कुमारी (22) है। विवाहिता के ससुर रोसरा थाना के चौकीदार हैं।

 

घटना को अंजाम देने के बाद चौकीदार अपने परिवार के संग फरार हो गए। इस बीच मायके वालों को जब घटना की सूचना मिली तो गांव पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता के शव को जब्त कर लिया है और पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं, महिला की दो बेटियां है। जिनके सिर से मां का साया उठ गया। एक की उम्र 6 माह है। मामला शिवाजीनगर प्रखंड क्षेत्र के करियन गांव का है।

 

 

विवाहिता के भाई भी हैं चौकीदार

 

घटना के संबंध में विवाहिता के भाई हसनपुर थाने में पदस्थापित चौकीदार मनीष पासवान व चाची रोशन देवी ने कहा कि 2019 में उन्होंने रामदुलारी की शादी करियन गांव निवासी हरि पासवान के साथ की थी। हरि पासवान के पिता उमेश पासवान रोसरा थाने के चौकीदार हैं। ससुराल वाले हमेशा उसे प्रताड़ित करते रहते थे।शादी के कुछ दिन बाद से ही उनकी बहन के ससुराल वाले उसे तरह-तरह से प्रताड़ित करने लगे। लगातार दहेज की मांग की जाने लगी। इस दौरान उनकी बहन को दो बेटियां हुई है। एक बच्ची 2 वर्ष की है जबकि दूसरी 6 माह की। बेटी जन्म देने के कारण लगातार उसे प्रताड़ित किया जाता था। 10 दिन पूर्व भी मारपीट की गई थी। सूचना पर बहन के ससुराल पहुंचे थे। सुबह सूचना मिली कि उनकी बहन की हत्या कर दी गई है। मौके पर पहुंचे तो देखा ससुराल वाले फरार हैं।

 

प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी

 

रोसड़ा थाना प्रभारी प्रसूनजय कुमार ने कहा कि घटना की सूचना पर सब इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार को मौके पर भेजा गया है। शव को जब्त कर लिया गया है और पोस्टमॉर्टम के लिए समस्तीपुर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। परिवार वालों ने के आवेदन के आधार पर इस मामले में प्राथमिक दर्ज कर आगे कार्रवाई की जाएगी। अभी आरोपी पक्ष के लोग फरार हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!