Thursday, January 23, 2025
BegusaraiPatna

मंत्री आलोक मेहता भूमिहीनों के लिए पर्चा वितरण समारोह मे लिया हिस्सा, 516 परिवारों को मिला पर्चा

पटना;बेगूसराय में बास भूमिहीनों के लिए पर्चा वितरण समारोह का आयोजन किया गया। बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग मंत्री आलोक कुमार मेहता ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान भूमिहीन धारकों को पर्चा दिया गया।

 

 

इस मौके पर मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि कई सालों से भूमिहीन परिवार को जमीन मुहैया नहीं कराया गया था। आज राज्य सरकार की ओर से जमीन उपलब्ध कराने का काम किया गया है। 516 परिवारों को आज पर्चा देकर सरकार ने एक मिसाल पेश किया है। जब मैंने मंत्री पद का शपथ लिया था, तो मेरे मन में आया था कि जो भी गरीब हैं। जिनको जमीन नहीं है, उनको जमीन उपलब्ध कराना है। यही मेरा लक्ष्य था।

 

 

कार्यक्रम में मौजूद मंत्री आलोक मेहता

उन्होंने आगे कहा कि 28 हजार परिवार भूमिहीन थे। जिसमें तत्काल 12 हजार परिवारों को पर्चा देकर जमीन उपलब्ध करा दिया गया है। ऑपरेशन बसेरा के तहत करीब 99 हजार 5 सौ बास सहित भूमिहीनों की सूची अपडेट हो चुकी है। कर्मचारियों के माध्यम से सर्वेक्षण किया जा रहा है।सरकार गरीबों के लिए संकल्पित है। आगामी 1 वर्ष में एक भी भूमिहीन बिहार में नहीं रहेगा। यह कार्यक्रम पूरे बिहार में चलता रहेगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!