Sunday, December 22, 2024
sportsPatna

मेमोरियल सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग का शुभारम्भ,प्रथम मैच राज मिल्क एफसी ने पीएसएफए को 5-1 से हराया

मेमोरियल सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग का पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में सोमवार को शुरु हुआ।राजकुमार महासेठ मेमोरियल पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग का शानदार आगाज वीएन शर्मा इंस्टीच्यूट खेल मैदान, खगौल (दानापुर स्टेशन) में हुआ। उद्घाटन मुकाबले में राज मिल्क एफसी ने पीएसएफए को 5-1 से हरा कर अपने खिताबी अभियान की शानदार शुरुआत की।

इससे पहले इस लीग का उद्घाटन पटना फुटबॉल संघ के चेयरमैन सह बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने गुब्बारा उड़ा कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर सम्मानित अतिथि के रूप में पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के सहायक खेल अधिकारी रोहित कुमार, खगौल नगर अध्यक्ष सुजीत कुमार, ओबीसी मंडल अध्यक्ष ईसीआर, दानापुर प्रदीप कुमार, दानापुर मंडल क्रीड़ा संघ के महासचिव श्याम बाबू सिंह, पूर्व महासचिव तनवीरुल हक, राज मिल्क एफसी के विद्याभूषण सिंह और सत्येंद्र कुमार मौजूद थे।

सबों का स्वागत अध्यक्ष रामईश्वर प्रसाद ने बुके और मोमेंटो देकर कर किया और धन्यवाद व्यक्त सचिव मनोज कुमार ने किया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, गोपीनाथ दत्ता, अल्लाउद्दीन अंसारी, रविशंकर कुमार, प्रशांत कुमार समेत कई पदाधिकारीगण मौजूद थे। सोमवार को खेले गए उद्घाटन मुकाबले में पूरी तरह से राज मिल्क का दबदबा रहा। खेल के 28वें मिनट में सुभाष सिंह ने अपना और टीम का पहला गोल दागा और इसके बाद सुभाष सिंह ने 45वें मिनट में दूसरा गोल दाग कर टीम को पहले हाफ में 2-0 की बढ़त दिला दी। दूसरा हाफ पूरी तरह से राज मिल्क एफसी के मोहम्मद तौहिद के नाम रहा। उन्होंने 46वें मिनट,51वें मिनट और 64वें मिनट में गोल दाग कर अपनी हैट्रिक पूरी की। पीएसएफए की ओर से केतन कुमार ने 54वें मिनट में गोल दाग कर अपनी टीम को थोड़ी सांत्वना जरूर दी। मोहम्मद तौहिद प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार राष्ट्रीय निर्णायक वाईएन पंडित ने प्रदान किया।

मेमोरियल सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग

 

मैच के मुख्य रेफरी अभय कुमार थे जबकि सहायक रेफरी शुभम कुमार और सुनील कुमार थे। चौथे रेफरी गौरव राज थे।
सचिव मनोज कुमार ने बताया कि 12 दिसंबर यानी मंगलवार को कोई मैच नहीं खेला जायेगा। 13 दिसंबर को घोषित कार्यक्रम के अनुसार मुकाबला खेला जायेगा।

कार्यक्रम
13 दिसंबर : इनर्जी योगा बनाम इंपीरियल सॉकर एफसी (12.30 बजे से)जीएसी बनाम शुक्ला फुटबॉल एकेडमी (2.30 बजे से)

error: Content is protected !!