Wednesday, January 8, 2025
Patna

मोहब्बतपुर गांव की बेटी मेघा पटेल बनी एक्साईज इंस्पेक्टर, गांव में खुशी का माहौल

Patna;बिहार के हाजीपुर के मोहब्बतपुर गांव निवासी किसान की पुत्री ने अपने प्रथम प्रयास में स्टाफ सलेक्शन कमीशन, संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा -2023 सफलता हासिल कर एक्साई इंस्पेक्टर पद पर सफल होने से समाज और जिले को गौरवांवित की। औद्योगिक थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर गांव निवासी किसान विनय पटेल की पुत्री मेघा पटेल ने इस पद पर पहुंचने वाली समाज की प्रथम लड़की बनकर समाज और अपने परिवार के लिए एक मिशाल बन गई है।

 

मेघा पटेल ने बताया कि वह अपनी सफलता का श्रेय अपने पूरे परिवार और विशेष रुप से अपने नाना स्व. सत्यनारायण सिंह को देती है। जिन्होंने हमेशा लड़का और लड़की में फर्क नहीं समझते हुए हमेसा आगे बढ़ने के लिए प्ररेणा दिया करते थे। बचपन से ही नाना के देखकर और उनकी बातें सुनकर बड़ी हुई थी, मेरे लिए मेरे नाना जी किसी सुपरहीरो से कम नहीं थे। बड़े होकर उनके जैसे बनना चाहती थी, लेकिन डिफेंस में जाने की कुछ मापदंडों में मैं पीछे रह गई।

 

एसएससी की ओर से आयोजित सीजीएल परीक्षा में इक्साइज इंस्पेक्टर की पोस्ट के बारे में जानकारी हुई। एकमात्र ऐसी पोस्ट है जिसमें 3 स्टार के साथ खाकी वर्दी मिलती है। यही उम्मिद की किरण जगी और अपने सपने को साकार करने में जूट गई।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!