Wednesday, January 22, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

मैथेमेटिक्स जीनियस परीक्षा का आयोजन; अन्वी,आनंद ने मारी बाजी,इन बच्चो को जीनियस टॉपर का मिला पुरस्कार

बेगूसराय। संत पॉल पब्लिक स्कूल तेघड़ा में पिछ्ले महीने 9 अक्टूबर 2023 को आयोजित मैथेमेटिक्स जीनियस परीक्षा का आयोजन किया गया था, उस परीक्षा का परिणाम आज विद्यालय परिसर में विद्यालय के प्राचार्य श्री समरेश कुमार जी के द्वारा घोषित किया गया। बता दें कि इस मैथेमेटिक्स जीनियस परीक्षा में संत पॉल पब्लिक स्कूल के सभी बच्चे यानि कक्षा प्रथम से लेकर बारहवीं तक के सभी बच्चे भाग लिये थे, जिसमें प्रत्येक वर्ग से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में बच्चे को मैथेमेटिक्स जीनियस टॉपर घोषित किए गए। इस प्रकार कुल 40 बच्चे मैथेमेटिक्स जीनियस बने।

 

 

सभी मैथेमेटिक्स जीनियस टॉपर को विद्यालय में आज के प्रार्थना सभा में विद्यालय के प्रबंधक श्री सुनील कुमार सिंह एवं प्राचार्य श्री समरेश कुमार जी ने संयुक्त रूप से मैथेमेटिक्स जीनियस सर्टिफिकेट एवं पुरस्कार भेंट कर पुरस्कृत किए और सभी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

साथ ही विद्यालय के परीक्षा विभाग के इंचार्ज श्री त्रिपुरारी कुमार, संजीत कुमार एवं विद्यालय के समन्वयक राकेश कुमार के साथ – साथ सभी शिक्षक – शिक्षकाएं ने सभी बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना किए।

 

 

बताते चलें कि बच्चें कुल 100 मार्क्स में अपने योग्यता के अनुसार मार्क्स प्राप्त कर टॉपर बने जो निम्नवत्त है :- कक्षा 1 और 2 के टॉपर-अन्वी 97/100, आयु आनंद-97, कक्षा 3, 4 और 5 के टॉपर -आदर्श कुमार-100/100, आदर्श कुमार -83, तेजस्वी भारती -91, कक्षा – 6, 7 और 8 के टॉपर -नव्या कुमारी -96/100, सत्यम कुमार -93, आयुष कुमार पंडित -91 एवं कक्षा – 9, 10 ,11 और 12 के टॉपर -युवराज शर्मा-95/100, वंशिका अग्रवाल-92, रघुवीर कुमार-50, राहुल कुमार -38/100 अंक मिला है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!