Tuesday, November 19, 2024
PoliticsNew Delhi

“Madhya Pradesh; मामा के लिए संजीवनी कैसे बनी लाड़ली बहना योजना? सवा करोड़ लाभार्थी, ढाई करोड़ वोटर

Madhya Pradesh Assembly elections :दोस्तों भारत के 4 राज्यों मे से मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तस्वीर  साफ हो गई है. जिसमे मध्य प्रदेश,राजस्थान व छतीशगढ़ मे बीजेपी एंव तेलंगाना मे काँग्रेस की सरकार बनती दिख रही है ।शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में bjp बड़ी बहुमत जितने जा रही है.

बीजेपी का यह आंकड़ा 2013 के चुनाव से मिलता-जुलता है. 2013 में बीजेपी ने रिकॉर्ड 165 सीटों पर जीत हासिल की थी. उस वक्त मोदी लहर की बदौलत बीजेपी ने यह कीर्तिमान रचा था.हालांकि, इस बार बीजेपी लहर के पीछे लाड़ली बहना योजना को मुख्य वजह माना जा रहा है. जो शिवराज सिंह चौहान  के लिए संजीवनी का भी काम किया है.अब शिवराज को नकार पाना हाईकमान के लिए आसान नहीं रहने वाला है.

लाड़ली बहना योजना क्या था ?
दोस्तों लाड़ली बहना योजना 15 मार्च 2023 को लॉन्च की गई थी. योजना में घर की हर महिलाओं को सहायता राशि के तौर पर 1 हजार रुपए प्रतिमाह देने की व्यवस्था है.यह योजना प्रदेश में महिलाओं एवं बच्‍चों के स्वास्थ्य और पोषण को ठीक रखने के उद्देश्य से लागू किया गया है.कर्नाटक चुनाव में हार के बाद शिवराज सिंह चौहान महिलाओं को रिझाने में जुट गए. इसके लिए सबसे पहले लाड़ली बहना स्कीम को धरातल पर उतारने का फैसला किया गया.

लाड़ली बहना योजना ने पासा पलटा

शिवराज ने इसकी ब्रांडिंग भी जमकर की. सभी मंत्री और विधायक घर-घर जाकर महिलाओं को इस योजना से जोड़ने का काम किया. शिवराज सिंह चौहान की तरफ से सरकारी स्तर पर  इस योजना के प्रचार के लिए हर सीट पर एक-एक रैली का आयोजन किया गया. सरकार के मुताबिक इस योजना से वर्तमान में 1.25 करोड़ महिलाएं जुड़ी हुई हैं.पहली बार महिलाओं के खाते में 1 हजार रुपए 10 जून 2023 को भेजा गया था. अब यह राशि 1250 रुपए भेजी जा रही है.पूरे चुनाव में शिवराज ने लाड़ली बहना को बड़ा मुद्दा बनाया और यह प्रचार किया कि अगर बीजेपी जाएगी, तो इस योजना को कमलनाथ बंद कर देंगे.कांग्रेस इसका काउंटर पूरे चुनाव में नहीं ढूंढ पाई.

नारी शक्ति योजना की घोषणा

कांग्रेस ने लाड़ली बहना के काउंटर में नारी शक्ति योजना की घोषणा की, लेकिन पार्टी इस योजना का जमकर प्रचार नहीं कर पाई. इतना ही नहीं, योजना का स्वरूप भी लाड़ली बहना से मिलता-जुलता ही था।

76 प्रतिशत महिलाओं ने डाले वो

मध्य प्रदेश में 76 प्रतिशत महिलाओं ने वोटिंग किया. चुनाव आयोग के मुताबिक राज्य में महिला वोटरों की कुल संख्या 2.72 करोड़ है. अगर आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए, तो इस चुनाव में करीब 2 करोड़ महिला वोटरों ने मतदान किया है. 2018 से तुलना करें तो यह पिछली बार से 18 लाख ज्यादा है.जानकारों का कहना है कि बीजेपी के कोर वोटरों के साथ मिलकर महिला वोटरों ने कांग्रेस का खेल खराब दिया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!