Thursday, January 23, 2025
Patna

Love story;रात के अंधेरे में छुप-छुपकर प्रेमी प्रेमिका करते थे मुलाकात,ग्रामीणों ने एक साथ पकड़ा और…

Love Story: patna: एक प्रेमी को छुप-छुपकर अपनी प्रेमिका से मिलना महंगा पड़ गया। ग्रामीणों ने प्रेमी युगल को रात के अंधेरे में छिपकर मिलने के दौरान रंगे हाथ पकड़ लिया और स्वजनों की मौजूदगी में पंडित बुलाकर हिंदी रीति-रिवाज से दोनों की शादी कर दी।

 

प्रेमी युगल की शादी का वीडियो अब इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला जमुई जिले के चरकापत्थर थाना क्षेत्र का है। बताया जाता है कि 19 वर्षीय लड़की का खैरा थाना क्षेत्र के गंगटी बिशनपुर निवासी खेमन यादव के 24 वर्षीय पुत्र मनोरंजन कुमार के बीच पिछले एक वर्ष से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।

 

लोगों को पहले ही लग चुकी थी भनक

मनोरंजन अक्सर रात के अंधेरे में अपनी प्रेमिका से मिलने आता था, जिसकी भनक ग्रामीणों को लग गई। इस बीच मनोरंजन कुमार सोमवार की शाम अंधेरे में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा।

 

तभी ग्रामीणों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। ग्रामीणों ने इस दौरान हो हंगामा भी किया फिर दोनों के परिवार की मौजूदगी और सहमति से दोनों की शादी करा दी।

 

दोनों की मर्जी से हुई शादी

मनोरंजन ने बताया कि लड़की को वह पसंद करता है। दोनों की मर्जी से शादी हुई है। इस शादी से मुझे और पूरे परिवार के साथ समाज को भी कोई दिक्कत नहीं है। वहीं, प्रेमिका भी मर्जी से शादी करने की बात कह रही है।

 

हालांकि, जब गांव वालों ने दोनों को पकड़ा तो विवाद शुरू हो गया था। मामले की जानकारी मनोरंजन के परिवार के तक पहुंचा तो दोनों के परिवार के लोगों और ग्रामीणों के बीच बैठक कर कुछ ही देर में ही मामले को सुलझा लिया गया और आपसी सहमति से दोनों की शादी करा दी गई। अब यह शादी इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!